25000 का गैंगस्टर अभियुक्त धर्मेंद्र यादव अदालत में समर्पण करने से पहले ही पुलिस ने किया गिरफ्तार-संजीव शर्मा

न्यूज़ वाणी इटावा में अपराध एवं .आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डा0 श्री बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक , नगर / अपर पुलिस अधीक्षक , अपराध इटावा व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी टीम इटावा व थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये गैगस्टर एक्ट के अभियोग में जनपद इटावा जेल से रिहाई के समय जूलूस निकाल कर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले 25000 रुपये के ईनामी अभियुक्त धर्मेन्द्र यादव को गिरफ्तार किया गया ।गिरफ्तारी दिनांक 04.06.2021 को गैंगस्टर अधिनियम के अभियुक्त धर्मेन्द्र यादव पुत्र सतीश चन्द्र निवासी उमरसाना थाना दिबियापुर जनपद औरैया के जिला कारागार इटावा से जमानत पर छूटने के बाद अपने समर्थकों के साथ दिनांक 05.06.2021 को भारी संख्या में वाहनों को लेकर हाइवे से औरैया की तरफ जुलूस के रुप में जाते हुये सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ था । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , इटावा द्वारा वायरल वीडियो के सम्बन्ध में तत्काल संज्ञान लेते हुये दिनांक 05.06.2021 को थाना सिविल लाइन पर मु0अ0सं0 180/2021 धारा 22/23 उ0प्र0 लोक स्वास्थ्य एंव महामारी
रोगनियन्त्अध्यादेश-2020,धारा 269/270 भा0द0वि0 व 51 (ख) आपदा प्रबन्धन अधि0 व 3(1) महामारी अधि0 व 7 CLA ACT बनाम अभियुक्त धर्मेन्द्र यादव व 200 व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था । अभियुक्तों की पहचान कर गिरफ्तारी करने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक , नगर इटावा के निर्देशन में 8 टीमों का गठन किया गया था । उक्त अभियोग में अब तक कार्यवाही करते हुये 30 वाहन व 36 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया जा चुका है । मुख्य अभियुक्त धर्मेन्द्र यादव के फरार होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , इटावा द्वारा दिनांक 07.06.2021 को अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु 25000/- रुपये का इनाम घोषित किया गया था । अभियुक्त धर्मेन्द्र यादव की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत थी ।
आज दिनांक 14.06.2021 को थाना सिविल लाइन पुलिस व SOG टीम , इटावा द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त धर्मेन्द्र यादव पुत्र सतीश चन्द्र निवासी उमरसाना थाना दिबियापुर जनपद औरैया को इटावा कचहरी के पीछे वाले गेट से SSP चौराहा जाने वाली सडक पर से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त 1. धर्मेन्द्र यादव पुत्र सतीश चन्द्र निवासी उमरसाना थाना दिबियापुर जनपद औरैया (HS.NO 182-A थाना दिबियापुर ) आपराधिक इतिहास में 1. मु0अ0सं0 63/06 धारा 323/336/504/506 भादवि थाना दिबियापुर जिला औरैया
2. मु0अ0सं0 11/2008 धारा 307 भादवि थाना दिबियापुर जिला औरैया 3. मु0अ0सं0 154/09 धारा 147/336/307/323/332/353/341/427 भादवि व 7 CLA एक्ट थाना दिबियापुर औरैया 4. मु0अ0सं0 213/2009 धारा 395 भादवि थाना दिबियापुर जिला औरैया 5. मु0अ0सं0 222/09 धारा 147/500/504/506 भादवि व 3/6 NDPS ACT थाना दिबियापुर जिला औरैया 6. मु0अ0सं0 306/11 धारा 147/148/149/307/506 भादवि थाना दिबियापुर जिला औरैया 7. मु0अ0सं0 165/14 धारा 323/504/506 भादवि थाना दिबियापुर जिला औरैया
8. मु0अ0सं0 168/14 धारा 307 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना दिबियापुर जिला औरैया
9. मु0अ0सं0 345/14 धारा 147/323/504/506/292 भादवि थाना दिबियापुर जिला औरैया 10. मु0अ0सं0 207/15 धारा 504/352 भादवि व 26 वन्य अधिनियम थाना दिबियापुर जिला औरैया
11. मु0अ0सं0 288/15 धारा ¾ गुण्डा एक्ट थाना दिबियापुर जिला औरैया 12. मु0अ0सं0 362/15 धारा 323/504/506 भादवि थाना दिबियापुर जिला औरैया 13. मु0अ0सं0 426/15 धारा 147/148/149/204/506/307 भादवि थाना दिबियापुर जिला औरैया 14. मु0अ0सं0 606/15 धारा 147/148/149/302/34 भादवि थाना दिबियापुर जिला औरैया 15. मु0अ0सं0 418/15 धारा 323/504/506 भादवि थाना कोतवाली जिला औरैया 16. मु0अ0सं0 178/16 धारा 174ए भादवि थाना दिबियापुर जिला औरैया 17. मु0अ0सं0 581/16 धारा 364ए /386 भादवि थाना दिबियापुर जिला औरैया 18. मु0अ0सं0 586/16 धारा 386 भादवि थाना दिबियापुर जिला औरैया 19. मु0अ0सं0 593/16 धारा ¾ गुण्डा एक्ट थाना दिबियापुर जिला औरैया 20. मु0अ0सं0 197/17 धारा ¾ गुण्डा एक्ट थाना दिबियापुर जिला औरैया 21. मु0अ0सं0 290/17 धारा 307 भादवि थाना दिबियापुर जिला औरैया 22. मु0अ0सं0 292/17 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट थाना दिबियापुर जिला औरैया 23. मु0अ0सं0 622/17 धारा 323/504/506 भादवि व 3(2) एससी एसटी एक्ट थाना दिबियापुर जिला औरैया 24. मु0अ0सं0 448/18 धारा 323/504/506 भादवि थाना दिबियापुर जिला औरैया 25. मु0अ0सं0 595/18 धारा 504/506 भादवि थाना दिबियापुर जिला औरैया 26. मु0अ0सं0 212/19 धारा 504/506/307 भादवि थाना दिबियापुर जिला औरैया
27. मु0अ0सं0 211/20 धारा 188/269/270 भादवि थाना दिबियापुर जिला औरैया 28. मु0अ0सं0 285/20 धारा 147/148/149/323/504/506 भादवि व 3(1) एससी एसटी एक्ट थाना दिबियापुर औरैया 29. मु0अ0सं0 183/2021 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना दिबियापुर जिला औरैया 30. मु0अ0सं0 184/2021 धारा 10 गुण्डा अधिनियम थाना दिबियापुर जिला औरैया 31. मु0अ0सं0 180/2021 धारा 22/23 उ0प्र0 लोक स्वास्थ्य एंव महामारी रोग नियन्त्रण अध्यादेश-2020,धारा 188/269/270 भा0द0वि0 व 51 (ख) आपदा प्रबन्धन अधि0 व 3(1) महामारी अधि0 व 7 CLA ACT थाना सिविल लाइन जिला इटावा पुलिस टीम सतीश चन्द्र यादव प्रभारी एसओजी / सर्विलांस इटावा मय टीम द्वितीय टीमअनिल कुमार अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अपराध थाना सिविल लाइन,व0उ0नि0 श्री अमान थाना सिविल लाइन ,उ0नि0 श्री सौरभ सिंह राणा थाना सिविल लाइन ,उ0नि0 श्री अतवीर सिंह थाना सिविल लाइन ,का0 शुभम कुमार थाना सिविल लाइन ,रि0का0 आशीष कुमार थाना सिविल लाइन

Leave A Reply

Your email address will not be published.