हाईवे पर लूट करने वाले अंतर्जनपदीय दो बदमाश गिरफ्तार*_सुनील कुमार
*थाना रामगढ व रसूलपुर पुलिस टीम की सफलता*
फिरोजाबाद-आठ जून 2021 को थाना रामगढ क्षेत्र में बाईपास पर चनौरा पुल के ऊपर अज्ञात बदमाशों ने आगरा की तरफ से शिकोहाबाद जा रहे फौजी दंपत्ति से अज्ञात बदमाशों ने तमंचे के बल पर उनकी अपाचे मोटरसाइकिल रंग नीला को लूट लिया था। दस जून 2021 को थाना रामगढ पुलिस व थाना रसूलपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये मुखबिर की सूचना पर रात्रि समय लगभग पौने दस बजे ममता डिग्री काॅलेज चनौरा पुल की तरफ हाईवे पर लूट की घटना को अंजाम करने वाले तीन बदमाशों अमन, मोनू उर्फ मुनेंद्र कुमार, दलवीर सिंह को पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफतार कर जेल भेजा गया था। इनके तीन साथी मौके से फायरिंग करते हुये अंधेरे का लाभ उठाते हुये भाग गये थे। पूछताछ के दौरान गिरफतारशुदा तीनों अभियुक्तों ने अपने साथियों के नामलोकेंद्र पुत्र रघुवीर सिंह बघेल निवासी ग्राम दानी का बांस थाना नगलासिंघी जनपद फिरोजाबाद हाल किरायेदार श्रीकृष्ण बाबू जी टूण्डला फिरोजाबाद जाति बघेल, विपिन पुत्र जयन्त प्रकाश निवासी नगला मुरली थाना नारखी उम्र करीब 32 वर्ष जाति प्रजापति, टीटू पुत्र पप्पू निवासी गढी गोपाल थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद जाति बघेल अपने साथियों के नाम बताये थे तथा फौजी की लूटी हुई मोटरसाइकिल भी अपने इन्हीं साथियों के पास होना बताया था एसपी सिटी मुकेश चन्द्र मिश्रा ने इस संबंध में जानकारी देते हुये बताया कि एसएसपी अशोक कुमार शुक्ल के सफल मार्गदर्शन में उनके कुशल पर्यवेक्षण में सीओ सिटी हरिमोहन सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में 14 जून 2021 को थाना रामगढ पुलिस व थाना रसूलपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये मुखबिर की सूचना पर अब्बू हुरैरा
स्कूल के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास से अभियुक्त लोकेंद्र पुत्ररघुवीर सिंह बघेल निवासी ग्राम दानी का बांस थाना नगला सिंघी किरायेदारश्रीकृष्ण बाबू जी टूण्डला फिरोजाबाद जाति बघेल, विपिन पुत्र जयन्त प्रकाश निवासी नगला मुरली थाना नारखी उम्र करीब 32 वर्ष जाति प्रजापति को मय दो तमंचा 315 बोर छह कारतूस मय लूटी गयी। मोटरसाइकिल अपाचे व तीन अन्य चोरी की मोटरसाइकिलों सहित गिरफतार किया गया। गिरफतार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना रामगढ अनूप कुमार तिवारी, प्रभारी निरीक्षक थाना रसूलपुर अजय किशोर सहित दोनों थानों की पुलिस टीम शामिल रहीं।