*थाना कोतवाली प्रभारी द्वारा मुठभेड़ मे सर्राफा की दुकान में घुसकर लूट करने वाले 02 अभियुक्तो को लूटे हुए माल व अवैध असलाह सहित मात्र 15 घण्टों में किया गया गिरफ्तार।*_संजीव शर्मा

न्यूज़ वाणी इटावा अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डाॅ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर इटावा के नेतृत्व मे थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए पुलिस मुठभेड़ मे सर्राफा की दुकान में घुसकर लूट करने वाले 02 अभियुक्तो को लूटे हुए माल व अवैध असलाह सहित मात्र 15 घण्टों में किया गया गिरफ्तार।थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत कचहरी रोड पर स्थित उज्जवल ज्वैलर्स के मालिक विशुन कुमार पुत्र ज्ञान सिंह द्वारा थाना कोतवाली पुलिस को सूचना दी गयी कि आज शाम 5ः30 बजे 02 अज्ञात युवकों द्वारा दुकान पर आकर अंगूठी दिखाने को कहा और अंगूठी लेने के बाद जब मेने उनसे रूपयों की मांग की गयी तो अभियुक्त तमंचा दिखाकर मुझे धमकाकर 03 अंगूठी लेकर चले गये। उक्त घटना के सम्बन्ध मे तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 261/21 धारा 394 भादवि अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की शीघ्र्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा इलैक्ट्राॅनिक एवं मैनुअल साक्ष्यो के आधार पर अभियुक्तांे की पहचान कर गिरफ्तारी हेतु प्रयासरत थी, इसी क्रम में आज दिनांक 16.06.2021 की सुबह पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सर्राफा की दुकान पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्त मोटरसाईकिल से कहीं जाने की फिराक में 22 ख्वाजी रोड पर खडे है। मुखबिर की सूचना के आधार पर जब पुलिस टीम 22 ख्वाजा रोड पहुंची तो पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख अभियुक्तों द्वारा भागने का प्रयास किया गया, स्वयं को पुलिस टीम से घिरा हुआ देखकर अभियुक्तों द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर तमंचे से फायर कर दिया गया पुलिस टीम द्वारा स्वयं का बचाव करते हुए आवश्यक बल प्रयोग कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी लेने पर अभियुक्तों के पास से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस, 01 खोखा कारतूस व लूटी हुई 03 अंगूठी बरामद हुई। 1. मु0अ0सं0 261/21 धारा 394 भादवि थाना कोतवाली, इटावा। 2. मु0अ0सं0 263/21 धारा 307 भादवि थाना कोतवाली, इटावा। 3. मु0अ0सं0 264/21 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना कोतवाली, इटावा। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम 1. नन्दन शर्मा पुत्र मनोहर लाल निवासी महावीर मिल कचहरी रोड थाना कोतवाली, मैनपुरी।
2. आशुतोष दुबे पुत्र संजीव दुबे निवासी 381 देवपुरा थाना कोतवाली, मैनपुरी। पकड़े गए अभियुक्तों से बरामदगी मैं 1. 03 अंगूठी नग जड़ित(कीमत करीब 01 लाख)
2. 01 तमंचा 315 बोर
3. 01 जिन्दा कारतूस
4. 01 खोखा कारतूस
5. 01 मोटर साईकिल वाहन सं0 यूपी 84 एच 9962 स्प्लैण्डर प्लस पुलिस टीम जितेंद्र प्रताप सिंह प्रभारी निरी0 थाना कोतवाली, इटावा, उ0नि0 मोहनवीर सिंह, उ0नि0 कपिल चैधरी, उ0नि0 समित चैधरी मय हमराह।

Leave A Reply

Your email address will not be published.