बारिश में धमाका सूचना देने के बाद भी नही सचेता विधुत विभाग_एहतिशाम बेग

लहरपुर सीतापुर नगर के गुरखेत बाजार के दुकानदारों ने उप खंड अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर जर्जर विद्युत लाइन को दुरुस्त करवाने की मांग की। जानकारी के अनुसार नगर के गुरखेत बाजार के दुकानदारों ने उपखंड अधिकारी लहरपुर को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि गुरखेत बाजार मेन रोड कब्रिस्तान के निकट वक्फ बोर्ड की दुकानें के ऊपर से जो केबिल लाई गई है वह इतनी जर्जर हो चुकी है कि वह बार-बार टूट कर गिर जाती है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा दुकानदारों के साथ या अन्य राहगीरों के साथ हो सकता है आप को बता दे कि इससे पहले खालिद शाहिद फैशन की दुकान की छत पर पड़ी पन्नी में आग लग चुकी है जिसके बाद स्थानिय दुकानदारों के द्वारा वक़्त रहते आग पर काबू पा लिया था वरना दुकान स्वाहा भी हो सकती है थी उसके बाद दुकानों के द्वारा 04 जून को विद्युत उपखंड अधिकारी को प्रार्थना पत्र लिखकर केवल बदलवाने की मांग की गई ।
जिसके बाद दिनांक 14 जून को एक बार फिर केबिल रवाइस की तरह जलने लगी जिससे बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया यदि वक्त रहते इसको संज्ञान नहीं लिया गया तो एक बड़ा हादसा हो सकता है जिसको लेकर दुकानदार शहजाद, पंकज मिश्रा, मोहम्मद ताहिर, मोहम्मद जीशान, जमाल अहमद, माशूक, उस्मान खान, फैसल, जुनैद आदि दुकानदारों ने उसको दुरुस्त कराने की मांग की है। वही इस प्रकरण पर जानकारी प्राप्त करने के लिए जब लहरपुर विद्युत अपर अभियंता से बात की गई तो उन्होंने सटीक जवाब ना देते हुए जब केबिल आएगी तब बदली जाएगी कहते हुए अपनी फोन काल समाप्त कर दी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.