नगरपालिका कर्मचारी संघ ने हरियाणा सरकार व नगर निगम प्रशासन के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन_ज़ाहिद मुख्तार

यमुनानगर-नगरपालिका कर्मचारी संघ सम्बंधित सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले मंगलवार को नगर निगम से निकाले गए सैंकड़ो की संख्या में सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम के गेट के पास एकत्रित होकर हरियाणा सरकार व नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए और विरोध प्रदर्शन किया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम यमुनानगर शाखा प्रधान राजकुमार ससोली व नगर निगम जगाधरी शाखा प्रधान विक्की पारचा ने की मंच संचालन शाखा सचिव प्रवेश परोचा ने किया कर्मचारियों के धरने पर पहुंचे अग्निशमन सेवा के मुख्य संगठन सचिव जरनैल सिंह चनालिया नगरपालिका राज्य महासचिव मांगे राम तिगरा व एसकेएस जिला सचिव गुलशन भारद्वाज ने बताया कि नगर निगम में लगभग 5 वर्षो से कार्य कर रहे 130 सफाई कर्मचारियों को एक झटके में बिना वजह के नौकरी से बाहर कर दिया ये कर्मचारी अपने रोजगार को बचाने के लिए एक महीने से दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर हो रहे है इन निकले हुए कर्मचारियों ने जिला के उपायुक्त आयुक्त व मेयर सभी के आगे गुहार लगाई लेकिन किसी ने इनकी सुनवाई नही की ये सभी 130 कर्मचारी हार मान कर नगरपालिका संघ के पास आये और रोजगार बहाल करने की संघ के पास गुहार लगाई तो नगरपालिका कर्मचारी संघ ने फैंसला लिया कि जब तक इन सभी 130 कर्मचारियों के रोजगार की बहाली नही हो जाती तब तक संघ इनके लिए लड़ाई करेगा
नगरपालिका उपप्रधान जनकराज उपप्रधान बलदीप तुम्बी कोषाध्यक्ष गुलजार अहमद प्रेस सचिव पपला सोरण डलोर जगाधरी नगर निगम से मुकेश श्रीचंद ने बताया कि निकाले गए कर्मचारियों के विरोध में हरियाणा सरकार व स्थानीय प्रशासन को पत्र के द्वारा अनिश्चितकालीन आंदोलन की सूचना भी जारी कर दी गई है ये सूचना क्रमश मुख्यमंत्री,शहरी स्थानीय निकाय मंत्री,निगमायुक्त,उपायुक्त पुलिस अधीक्षक को दी गई है । वही कर्मचारियों को सम्बोधित करने बिजली विभाग के राज्य नेता सतीश जांगड़ा व ब्लॉक प्रधान जोत सिंह ने बताया कि पिछले साल से कोरोना महामारी में जब जनता बीमारी के डर से अपने घरों में बैठी थी तब इन्ही कर्मचारियों ने अपना साफ सफाई के कार्य पूरी ईमानदारी से किया था चाहिए तो था सरकार को इनके बीच मे से ठेकेदार को निकाल कर सीधा पे-रोल पर करके इन्हें सम्मानित करना उल्टा इन सभी कोरोना योद्धाओं का रोजगार ही छीन लिया बिजली यूनियन इस दुर्भाग्य कदम की कड़ी निंदा करती है उन्होंने बताया कि अगर निगम प्रशासन द्वारा जल्द ही इन्हें डयूटी पर वापिस नही लिया बिजली विभाग का एक एक कर्मचारी इनके संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा मौके पर उपस्थिति कर्मचारी प्रधान सुमित मचल,सचिव प्रदीप कुमार,कोषाध्यक्ष संदीप कुमार उपप्रधान मुकेश कुमार,रामकुमार,धर्मेंद्र कुमार,सुरेश कुमार आदि।

Leave A Reply

Your email address will not be published.