मंडप में रोने लगी नाबालिग दुल्हन: बोली परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण करा रहे शादी

मध्य प्रदेश के सागर में बाल विवाह राेकने पहुंची टीम के सामने मंडप में एक नाबालिग दुल्हन रो पड़ी। दुल्हन ने कहा मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इस कारण से माता-पिता मेरी शादी करा रहे हैं। नाबालिग दुल्हन को रोते देख टीम की महिला सदस्यों ने समझाया। इस बाद वह मान गई। मामले में बाल विवाह रुकवा कर टीम पंचनामा बनाकर लौट आई।सागर जिले में विशेष किशोर पुलिस इकाई और चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने मंगलवार को अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए 5 बाल विवाह रुकवाए हैं। मुखबिर ने टीम को सूचना दी कि बांदरी थाना क्षेत्र के ग्राम मैहर में बाल विवाह हो रहा था। मामले की खबर मिलते ही टीम कार्रवाई के लिए थाना पुलिस के साथ ग्राम मैहर पहुंची। मौके पर पहुंची तो मंडप में शादी की रस्में चल रही थी। टीम ने परिवार वालों से दुल्हन की उम्र के संबंध में दस्तावेज मांगें।दस्तावेजों के अनुसार दुल्हन की उम्र 15 वर्ष 4 महीने पाई गई। इस पर पुलिस ने बाल विवाह नहीं करने को लेकर परिवार वालों को समझा दी। तभी नाबालिग दुल्हन रोने लगी और पुलिस टीम से बोली कि आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से माता-पिता शादी कर रहे हैं।इसी बीच टीम को सूचना मिली कि बहरोल थाना क्षेत्र में 6 जोड़ों का विवाह सम्मेलन हो रहा है। इसमें तीन जोड़े नाबालिग हैं। सम्मेलन में हो रही शादियों के दूल्हा और दुल्हन की उम्र के दस्तावेज देखे। इनमें 3 जोड़ों की उम्र नाबालिग पाई गई। परिवारों को समझाइश दी गई। काफी समझाइश के बाद परिवार वाले माने और बाल विवाह रुकवाया गया। ठीक इसी तरह राजा बिलहरा में पुलिस बल के साथ टीम ने पहुंचकर नाबालिगों का बाल विवाह रुकवाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.