यू पी रायबरेली में सौभाग्य योजना से वंचित, 6 परिवार अंधेरे में नहीं मिला योजना का लाभ।
किसी के नाम का बिजली मीटर किसी दूसरे के घर जेई साहब बेखबर।
जगतपुर विधुत उपकेंद्र में उपभोक्ताओं के साथ बड़ा खेल बिना मीटर रसीद व कनेक्शन रसीद के ही चल रहे कनेक्शन।
किसी के नाम का बिजली मीटर किसी दूसरे के घर जेई साहब बेखबर।
न्यूज़ वाणी/रायबरेली। यू पी के रायबरेली में 6 परिवार विधुत ऊर्जा से वंचित, नहीं मिला सौभाग्य योजना का लाभ आप को बताते चलें कि ये पूरा मामला यू पी के वी आई पी ज़िले रायबरेली की ऊँचाहार तहसील ब्लॉक जगत पुर की ग्राम पंचायत कजियाना के गाँव मुत्वलीपुर राना साहब का है जहाँ आज भी 6 परिवार अंधेरे में ही अपना गुज़र बसर कर ने को मजबूर है।
आपको बताते चलें कि जहाँ एक ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में ऊर्जा मंत्री श्री कांत शर्मा द्वारा घर घर बिजली पहुचाने के लक्ष्य के साथ सौभाग्य योजना के तहत मुफ़्त कनेक्शन दिए गए थे लेकिन विधुत कनेक्शन के नाम पर जगत पुर उपकेंद्र के अधिकारियों व कर्मचारियों ने इसे मुफ्त में देना उचित नहीं समझा और प्रति कनेक्शन 2000,,₹ का शुल्क तय कर दिया।
पीड़ित अब्दुल हसन व अन्य परिवारों के सदस्यों का आरोप हैं कि वे सभी गरीब वर्ग से है और मनरेगा के मज़दूर है उनके पास कनेक्शन कराने के लिए 2000₹ नहीं थे जिस कारण बिजली कनेक्शन दिए जाने से उन्हें वंचित किया गया। वहीं परिवार की महिलाओं का कहना था कि जहाँ गांव में सभी घरों में बिजली है तो वहीं ग़रीबी का दंश झेल रहे इन परिवारों को आज तक बिजली कनेक्शन उपलब्ध नहीं हो सका जिससे उनके बच्चे पड़ाई नहीं कर पा रहे हैं अंधेरे की वजह से चोरी हो जाती है और जंगली जानवरों का भी खतरा बना रहता है।