जयपुर /दिल्ली । जयपुर के शाहपुरा में सोमवार को नेशनल हाईवे पर एक अनियंत्रित मारुति कार ट्रक में जा घुसी। इससे कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। दो लोग गंभीर घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि कार आगे से पूरी क्षतिग्रस्त हो गई। कार में बैठा एक व्यक्ति बुरी तरह से फंस गया। बड़ी मशक्कत के बाद उसको निकाला जा सका। मृतक व घायल दिल्ली के निवासी बताए जा रहे हैं।नेशनल हाईवे 8 पर एक मारुति कार दिल्ली से जयपुर जा रही थी। कार में चार लोग सवार थे। टांडा पुलिया पर अचानक कार अनियंत्रित होकर वहां खड़े एक ट्रक में घुस गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार आगे से पूरी पिचक गई। इससे उसमें सवार दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे से हाइवे पर जाम लग गया। सूचना पर शाहपुरा थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू करवाया।पुलिस ने एंबुलेंस बुलवाकर घायलों को शाहपुरा के राजकीय अस्पताल पहुंचाया तथा शवों को मोर्चरी में रखवाया।कार में फंसे एक शव को काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका।हालत नाजुक होने पर घायलों को उपचार के बाद निम्स अस्पताल में रेफर कर दिया।
मृतकों की पहचान हुई पुलिस के अनुसार मृतकों में मूलचंद चौहान व शशांक हैं। तथा शाहिद व अंकित घायल हुए हैं। सभी दिल्ली के रहने वाले थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।