बीएमपी ने फूल सिंह को सदर व बिंदकी से वंदना को बनाया उम्मीदवार
- प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष का जनपद आगमन पर हुआ स्वागत
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। विधानसभा चुनाव की तैयारी के क्रम में बहुजन मुक्ति पार्टी ने जनपद की दो विधानसभाओं से प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए कार्यकर्ताओ से चुंनाव की तैयारी से जुट जाने का आह्वान किया है।रविवार बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष दानिश अली का जिलाध्यक्ष फूल सिंह लोधी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शहर के लोधीगंज बाईपास पर फूल मालाओं से लादकर जमकर स्वागत किया। तत्पश्चात जिलाध्यक्ष फूल सिंह लोधी के आवास में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित कि गयी जिसमे जनपद के विधानसभा चुनाव पर चर्चा करते हुए पार्टी से सदर विधानसभा से फूल सिंह लोधी व बिंदकी विधानसभा से वंदना सिंह पटेल के नाम की घोषणा करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से प्रदेश के विधानसभा चुनाव में पार्टी की नीतियों को गांव-गांव पहुंचाने का आह्वान किया। कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री अली ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीएल मातंग द्वारा समाज के दबे कुचले कमजोर तबकों के लिये आवाज उठाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गरीब, किसान, मजदूरों का शोषण किया जाना जारी है। किसानों को उनकी उपज का मूल्य नहीं मिल पा रहा है। क्रय केंद्रों पर किसानों के अनाज की खरीद नहीं की जा रही है, बिचौलिये हावी है। गरीब दिनों दिन और भी गरीब होता जा रहा है। गरीबों के नाम पर शासन की योजनायें तो चलाई जाती है लेकिन उनका लाभ वंचितों को नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता गरीबों की आवाज बनने वाली पार्टी की नीतियों को गांव-गांव व जन-जन तक पहुंचाने का काम करें। बताया कि पार्टी द्वारा प्रदेश की सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारकर जीत दर्ज करने का काम करेगी। इस मौके पर मनोज पासवान, दिलीप पाल, अमित पाल, वंदन पटेल, गोविंद लोधी, संदीप मौर्या, इन्द्रसेन पासवान आदि मौजूद रहे।