जमीनी  विवाद के चलते  बड़े भाई ने छोटे भाई को तलवार से काटा, बेटा बोला, तीन लोगों ने वारदात को दिया अंजाम

यूपी  के अमेठी जिले  में  जमीन के लिए बड़े भाई ने छोटे भाई को तलवार से काट डाला। छोटे भाई की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजकर मामले में कार्रवाई शुरू दी है़।संग्रामपुर थाना क्षेत्र के पूरे शीतला बक्श का पुरवा मजरे पुन्नपुर गांव निवासी रामसरन गुप्ता मुंबई में रहकर व्यापार करता था। 28 मई को वो घर आया था यहां उसकी मां की तेहरवीं का कार्यक्रम था। बताया जा रहा है़ कि रामसरन का बड़ा भाई रामखेलावन गुप्ता से खेत को लेकर उसका विवाद चला आ रहा है़। आरोप है़ कि रामखेलावन बड़े होने का लाभ उठाकर सभी भाईयो का हिस्सा हड़प कर सालों से जोत बो रहा है़। इधर मृतक रामसरन ने मुंबई में रह रहे दो छोटे भाइयों से उनकी जमीन का 6 लाख में बैनामा ले लिया तो रामखेलावन की नीयत उस पर भी डोल गई। उसने इस पर भी स्टे लगवा दिया और इसी को लेकर दोनों में रार शुरू हो गई।मृतक रामसरन गुप्ता की पत्नी मालती गुप्ता ने बताया कि रामखेलावन गुप्ता का लड़का पिंटू सुबह घर पर आया था और धमकी देकर गया था। कहा था अपने पति को बोलो मुझसे आकर मिले। वो बाहर गए थे दोपहर को लौटे तो मैंने बताया। बाइक से बेटे को साथ लेकर गए। मना कर रही थी अकेले मत जाओ वो लोग वहां पूरी तैयारी से थे कुल्हाड़ी-तलवार से काट डाला। 30-40 लोगों का परिवार है़ सबका हिस्सा लेकर रखखे हैं। हमने अपने दो छोटे देवर का 6 लाख में बैनामा लिया था उस पर इन लोगों ने स्टे लगवा दिया। कहीं कुछ नहीं हुआ। 25 साल से हिस्सा जोत बो रहे हैं।उधर जब रामसरन जब अपने बेटे को लेकर खेत में पहुंचा तो रामखेलावन उसके बेटा और पत्नी ने उस पर तलवार से प्रहार कर दिया। मृतक के बेटे ने बताया कि उन लोगों ने मेरे पिता की कोई बात नही सुनी और पहुंचते ही उन पर हमला बोल दिया, वो खून में लथपथ होकर जमीन पर गिरे और उनकी मौत हो गई। वहीं आरोपित घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। मौके पर जब पुलिस पहुंची तो पाया गया कि घटना स्थल प्रतापगढ़ जिले के अंतू थाना क्षेत्र में आता है़। ऐसे में अंतू थाने में कार्रवाई की जा रही है़।

Leave A Reply

Your email address will not be published.