पूरे यूरोप में अगस्त तक हावी हो सकता है कोरोना वायरस का डेल्टा वैरिएंट, चेतावनी जारी

यूरोप, आइएएनएस। कोरोना वायरस का डेल्टा वैरिएंट दुनिया के लिए अब बड़ी मुसीबत बनता जा रहा है। डेल्टा वैरिएंट को अभी दुनिया का सबसे खतरनाक वैरिएंट बताया जा रहा है। इसको लेकर यूरोप से एक बड़ी खबर सामने आई है। यूरोपियन सेंटर फॉर डिजीज प्रिवेंशन एंड कंट्रोल (ईसीडीसी) ने कहा है कि कोविड-19 का डेल्टा वैरिएंट अगस्त तक पूरे यूरोप में फैल जाएगा और यहां इसके हावी होने की संभावना जताई गई है। यूरोपियन सेंटर फॉर डिजीज प्रिवेंशन एंड कंट्रोल (ईसीडीसी) के मुताबिक, अगस्त तक कोरोना का डेल्टा वैरिएंट यूरोप में ऐसा फैल जाएगा कि लगभग सभी नए मामलों के लिए इसके जिम्मेदार होने की उम्मीद है।

अपनी नवीनतम खतरे के आकलन रिपोर्ट में ईसीडीसी ने बुधवार को कहा कि चूंकि डेल्टा वैरिएंट 40-60 प्रतिशत अधिक संक्रामक है। लिहाजा अगस्त तक इसके यूरोपीय संघ (ईयू) और यूरोपीय आर्थिक क्षेत्र में 70 प्रतिशत नए संक्रमणों का कारण बनने का अनुमान है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ईयू के हवाले से बताया कि अगस्त के अंत तक यह आंकड़ा 90 फीसदी तक पहुंच सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.