सिओल (आईएएनएस)। उत्तर कोरिया ने अमेरिका से किसी भी तरह की बातचीत से साफ इनकार कर दिया है। उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री सोन ग्वान देश की कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी को जारी बयान में कहा है कि उत्तर कोरिया अमेरिका के साथ किसी भी तरह की बातचीत पर विचार नहीं कर रहा है। इतना ही नहीं जो हमसे मिलने की बात कर रहे हैं वो केवल हमारा किमती समय ही ले रहे हैं।
शिन्हुआ की रिपोर्ट में कहा गया है कि री ने अपने बयान में ये भी कहा है कि वो वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया की सेंट्रल कमेटी के महासचिव द्वारा दिए गए उस बयान का भी स्वागत करते हैं जिसमें उन्होंने अमेरिका से बातचीत की संभावनाओं को सिरे से खारिज कर दिया है। री ने इस दौरान उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग के उस बयान का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने उत्तर कोरिया के साथ अमेरिका की संभावित वार्ता पर दिए बयान का मजाक उड़ाया था।