न्यूज़ वाणी इटावा में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये विशेष अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा व क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर के नेतृत्व में थाना जसवंतनगर पुलिस द्वारा दिनांक 15.04.2021 को थाना जसवंतनगर क्षेत्रान्तर्गत युवक की हत्या के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण दिनांक 15.04.2021 को ग्राम भगवानपुरा निवासी लालसिंह की कुछ व्यक्तियों द्वारा सरियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी । उक्त घटना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डा0 श्री बृजेश कुमार सिहं के द्वारा घटना के सफल अनावरण एवं अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी जंसवंतनगर को निर्देशित किया गया था इसी क्रम में दिनांक 09.05.2021 को युवक की हत्या की घटना से संबंधित 02 अभियुक्तों को आलाकत्ल सरिया सहित गिरफ्तार किया गया था । तथा घटना में शेष वाछिंत अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत थी इसी क्रम में दिनांक 25/26.06.2021 की रात्रि को थाना जसंवतनगर पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशानुसार वांछित/ वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान में थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग की जा रही थी । चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 15.04.2021 को ग्राम भगवानपुरा में हुई लाल सिंह की हत्या से संबंधित वांछित अभियुक्त को राजनरायण पेट्रोल पंप थाना जसवंतनगर के पास से गिरफ्तार किया गया । पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम- पता करन सिहं पुत्र जालिम सिहं निवासी भगवानपुरा थाना जसवंतनगर बताया । गिरफ्तार अभियुक्त थाना जसवंतनगर से मु0अ0सं0 159/21 धारा 302 भादवि में वांछित अभियुक्त हैं । पुलिस द्वारा हत्या के संबंध में कडाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने पडोसी लाल सिंह की सरिया से उसके सिर पर प्रहार कर हत्या करना स्वीकार किया । गिरफ्तार अभियुक्त-
करन सिहं पुत्र जालिम सिहं निवासी भगवानपुरा थाना जसवंतनगर जनपद इटावा ।पुलिस टीम- नवरतन गौतम प्रभारी निरीक्षक थाना जसवंतनगर, व0उ0नि0 श्री विनोद कुमार, का0 विकास कुमार, का0 धीरेन्द्र सिंह, का0 अनिल कुमार ।
सोशल मीडिया सेल
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक