ग्राम प्रधान संगठन धाता ब्लाक कमेटी के अध्यक्ष बने अभय – मुख्य अतिथि पप्पू समेत जिला कमेटी का फूल-माला पहनाकर किया स्वागत

फतेहपुर। राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन का कुनबा धीरे-धीरे बढ़ता चला जा रहा है। शनिवार को संगठन की बैठक धाता विकास खण्ड की ग्राम पंचायत आलमपुर गेरिया स्थित एक गेस्ट हाउस में सम्पन्न हुयी। बैठक में धाता ब्लाक कमेटी का गठन कर अभय सिंह को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। उधर प्रधानों ने मुख्य अतिथि समेत जिला कमेटी का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया।
बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान आकिलपुर ऐराना अभय सिंह ने की। बैठक में विकास खण्ड धाता के सभी नवनिर्वाचित प्रधानांे ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सर्वप्रथम एक-दूसरे का परिचय प्राप्त किया। तत्पश्चात सभी प्रधानों को संगठन की सदस्यता दिलायी गयी। जिसमें विकास खण्ड धाता के सभी प्रधानों ने मुख्य अतिथि संगठन के जिलाध्यक्ष नदीम उद्दीन पप्पू समेत जिला कमेटी का माला पहनाकर स्वागत किया। जिलाध्यक्ष ने सभी प्रधानों को धन्यवाद देते हुए अवगत कराया कि सभी विकास खण्डों की तरह धाता विकास खण्ड में भी कमेटी का गठन होना है। जिसके माध्यम से प्रधानों के मान-सम्मान की लड़ाई लड़ने में ताकत मिलेगी। सभी प्रधानों ने एक स्वर से अभय सिंह प्रधान आकिलपुर ऐराना के नाम का प्रस्ताव रखा। सभी ने प्रस्ताव का स्वागत करते हुाए अध्यक्ष पद पर अभय सिंह को अध्यक्ष मनोनीत किया। इसके अलावा अन्य पदाधिकारियों में मुख्तारूल हसन को संरक्षक, पंकज सिंह पटेल को महासचिव व नरेश चन्द्र तिवारी को उपाध्यक्ष नामित किया गया। इस मौके पर धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, भोला शंकर द्विवेदी, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, अवधेश यादव, उदय सिंह मौर्य, स्वामी शरन पाल, सौरभ सिंह, अतीष पटेल, सुरेन्द्र कुमार, शिवबहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.