लहरपुर सीतापुर। कोतवाली इलाके लहरपुर के ग्राम अकबरपुर में बीती रात एक 28 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते खुद को गोली मारकर की आत्महत्या कर ली। यह उनके छोटे भाई का कहना है उधर गोली चलते ही ख़बर आग की तरह फैल गई मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को आनन- फानन अपने कब्ज़े में लिया और वैधानिक कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर निवासी लालता कनौजिया उम्र 28 पुत्र भोगई कनौजिया ने बीती रात अज्ञात कारणों के चलते डॉ सदन बाबू वर्मा की आम की बाग में 12 बोर की अद्धी बंदूक से सिर पर गोली मार ली। सूत्रों के मुताबिक मृतक लालता आम की बाग बचाने का कार्य करता था तथा शराब पीने का आदी था गोली लगने से पूर्व भी मृतक ने शराब पी रखी थी यह वहां के लोगों का कहना है जिसके चलते शराब के नशे में रात्रि करीब 10:15 बजे घटना को अंजाम दिया। मृतक के छोटे भाई कमल किशोर ने आत्महत्या की तहरीर देकर बताया कि जब वह रात्रि में बाग बचा रहा था तभी मृतक लालता बाग में आकर अपने छोटे भाई से खाना खाने के लिए बोला जैसे ही वह घर की तरफ जाने लगा कि अचानक मृतक लालता ने 12 बोर की बंदूक से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली मृतक का भाई दौड़ कर जब उसके पास पहुंचा तो देखा कि उसकी मृत्यु हो चुकी थी गोली चलने की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग बाग में इकट्ठा हो गए जिसके पश्चात ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान प्रशांत वर्मा किलोल व स्थानीय कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई जिस पर सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी मनीष कुमार सिंह, अपराध निरीक्षक अनिल कुमार, उप निरीक्षक पवन कुमार मिश्रा, नरेंद्र सिंह, हेड0 कां0 अबू हादी खान, नीरज सिंह सहित भारी मात्रा में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ करते हुए आवश्यक कार्यवाही कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए रात्रि करीब 1:30 बजे पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेजा। गौरतलब है कि मृतक का विवाह 1 वर्ष पूर्व कोतवाली क्षेत्र महमूदाबाद के जसमडा गांव से हुआ था उसकी पत्नी गर्भ से थी। मृतक की पत्नी तथा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक की आत्महत्या का कारण नहीं पता चल सका है। सस्पेन्स की बात यह है कि आख़िर यह अवैध पिस्तौल उसके पास आई कहाँ से सिर्फ भाई के खाना पूछने को लेकर कोई आत्महत्या क्यों करेगा। अब यह हत्या है या फिर मर्डर ये अभी तक सस्पेंस बना हुआ है। जब इस सिलसिले में पुलिस क्षेत्राधिकारी यादुवेंद्र यादव से जानकारी लेनी चाहिए तो उनका सीयूजी प्लीज़ चेक द नम्बर बता रहा था उनके पर्सनल नम्बर पर सम्पर्क साधा गया तो फ़ोन पिक नही हुआ। कोतवाली प्रभारी मनीष कुमार सिंह से उपरोक्त प्रश्न पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह बंदूक कहाँ से आई और घटना को अंजाम क्यों दिया यह जांच का विषय है अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।