मध्यप्रदेश।दमोह रेल सेक्शन के घटेरा एवं गोलापटी स्टेशन के बीच रविवार की सुबह युवक-युवती का शव रेलवे ट्रैक पर टुकड़ों में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना रेलवे ट्रैक के पास रविवार की सुबह करीब 5 बजे की बताई जा रही है। जहां बाइक से पहुंचे युवक-युवती ने ट्रेन के सामने पटरियों पर लेटकर एक साथ आत्महत्या कर ली। टुकड़ों में बिखरे दो शवों की सूचना मिलते ही नोहटा टीआई विकास सिंह चौहान बनवार चौकी प्रभारी शत्रुघन दुबे आरक्षक नरेंद्र पांडे, आरपीएफ एएसआई एसके मिश्रा मौके पर पहुंचे। पुलिस घटना की गहन जांच कर रही है। मौके पर बिखरे पड़े शव के टुकड़ों को कपड़े में बटोरकर सुरक्षित किया गया व परिजन को सूचना दी गई।नोहटा टीआई ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे घटेरा रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर युवक-युवती का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। मौके पर शवों के पास से मिले मोबाइल, पर्स व अन्य कागजात एवं पास ही पड़ी मिली बाइक नंबर एमपी 20 एमजी 3347 के आधार पर शवों की शिनाख्त हुई।कागजों के आधार पर मृतक युवक की उम्र 22 साल है। वह तेजगढ़ का रहने वाला है। जबकि युवती की उम्र 19 साल है। वह गडरयाउ थाना सिटी कोतवाली की रहने वाली है। इसके बाद मोबाइल से मिले नंबरों पर फोन लगाकर मृतकों के परिजन को शवों की पुख्ता शिनाख्त के लिए मौके पर बुलाया गयामृतक के भाई ने बताया कि युवक का 6 दिन पहले ही विवाह हुआ था। वह घर से लरगुंवा मामा की लड़की की शादी में शामिल होने की कहकर गया था। लेकिन शादी में नहीं पहुंचा। वहीं युवती भी घर से बिना बताए रात में गायब हो गई थी। जिसकी गुमशुदगी पिता ने कोतवाली दमोह में रविवार की सुबह करीब 7 बजे दर्ज कराई थी।परिजन के अनुसार भाई-बहन के इस अमर्यादित प्रेम-प्रसंग के रिश्ते को शादी के पवित्र बंधन में बदलने की अनुमति न तो परिजन दे सकते थे और न ही समाज। घर-परिवार व समाज के नियम कायदों की वजह से दोनों इतने हताश हो गए कि पहले दोनों रात भर साथ रहे और सुबह रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।भाई-बहन के रिश्तों को कलंकित करने वाले प्रेम-प्रसंग का इतना बुरा अंजाम होगा यह प्रत्यक्षदर्शी सोच भी नहीं सकते थे। परिजन के घटनास्थल पहुंचने के बाद युवक-युवती के शवों को पीएम के लिए रवाना किया गया।