उत्तर प्रदेश। रोडवेज में महिला बस चालकों की संविदा पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है। इसके लिए कवायद शुरू हो गई है। महिला बस चालकों के लिए आवेदन प्रक्रिया कानपुर निगम कार्यालय से शुरू होगी। वहीं महिला परिचालक की भर्ती के लिए आवेदक परिवहन निगम के क्षेत्रीय कार्यालय परआवेदन कर सकते हैं। ब्रज में 100 महिला रोडवेज बस चालकों की भर्ती जल्द की जाएगी। आगरा में महिला एवं पुरुष संविदा परिचालक के 200 पदों के लिए भर्ती का विज्ञापन जुलाई के पहले सप्ताह जारी कर दिया जाएगा।रोडवेज में महिला बस चालकों की संविदा पर भर्ती जल्द शुरू होने जा रही है। इसके लिए जल्द विज्ञापन जारी किया जाएगा। आवेदक महिलाओं के पास व्यावसायिक ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने पर भी वे आवेदन कर सकेंगी। परिवहन निगम के अधिकारियों का कहना है कि जिनके पास व्यावसायिक डीएल नहीं है उन्हें कानपुर में बस चलाने की ट्रेनिंग दिलवाकर उनका डीएल बनवाया जाएगा। पहले चरण में सौ से अधिक संविदा महिला बस चालकों की भर्ती होगी। आगरा की छह महिलाएं कानपुर में पहले से ट्रेनिंग कर रही हैं। बता दें आरटीओ कार्यालय से अभी तक सिर्फ 15 महिलाओं के नाम से व्यावसायिक ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए गए हैं। वहीं आरएम मनोज कुमार पुंडीर के मुताबिक 200 संविदा परिचालक महिला एवं पुरुष की भर्ती प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगी।