लड़कियों का धर्म परिवर्तन करवाने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार:शादी करके दुबई ले जाने का झांसा देकर लड़कियों का करता था शारिरिक शोषण,
यूपी के पीलीभीत में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी । यहां पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जिसने एक नाबालिग छात्रा को पहले तो अपने प्रेम जाल में फंसाया। उसके बाद उसने शादी व दुबई में घर लेने का सपना दिखाकर उसका धर्म परिवर्तन करवाया। आर्थिक मदद के नाम पर उसने युवती से घर में रखे कैश व जेवर चोरी करवाकर हड़प लिए। परिजनों को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने एसपी से मदद की गुहार लगाई।मामला पूरनपुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले का है। जहां कि रहने वाली एक बारहवीं कक्षा की छात्रा का एक रज्जु हुसैन नाम के युवक से प्रेम संबंध थे। युवक ने उसका शारिरिक शोषण कर उससे निकाह कर उसे दुबई ले जाने का वादा किया। आरोपी ने प्रेमिका का धर्म परिवर्तन करवाकर उसे इस्लाम कुबूल करवाया। उसने पीड़िता से कहा कि वह दुबई में मकान बनवाएगा जिसके लिए उसे आर्थिक सहायता की जरुरत है। जिसके बाद छात्रा ने अपने घर की तिजोरी से कैश व जेवर चुराकर रज्जु को दे दिए। जिसको उसने एक सुनार को बेच दिया और ठगी के पैसों से उसने स्कॉर्पियो कार खरीदी। लड़की ने अपनी मां को अपने प्रेमी की करतूत बताई तो मां 28 जून को एसपी के दफ्तर पहुंची। वहां उसने धर्म परिवर्तन के मामले में एसपी को शिकायत पत्र दिया। पूरा मामला सुनकर एसपी ने कार्रवाई के आदेश दिए। जिसके बाद पूरनपुर थाना पुलिस ने आरोपी समेत 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और जांच में जुट गई। 29 जून की सुबह पुलिस ने मुख्य आरोपी रज्जु और सुनार कय्यूम को गिरफ्तार कर लिया है। रज्जु ने बताया कि वह स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों को अपना निशाना बनाता था। पहले वह उन्हें बाइक पर घुमाता था उनसे उनके घर की आर्थिक स्थिति पता करता था। जिसके बाद उन्हें होटल में ले जाकर उनके साथ शारिरिक संबंध बनाता था। बाद में वह उनसे निकाह कर उन्हें दुबई ले जाने के सपने दिखाकर उनसे आर्थिक मदद के नाम पर उनके घर से जेवर और नकदी लाने को कहता था। ठगी के पैसे और जेवरात से वह अपने मंहगे शौक पूरे करता था। पुलिस ने उसके पास से वह स्कार्पियो गाड़ी भी बरामद की जो उसने ठगी के पैसों से खरीदी थी। पूरनपुर की ही रहने वाली एक और छात्रा ने आरोपी पर दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया है। उसने बताया कि युवक उसके साथ गाली-गलौच करता था तथा जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करता था। एसपी किरीट कुमार ने बताया है कि पुलिस घटनाक्रम के खुलासे में लगी हुई है। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस ने की है।