भयानक आंधी, पानी व वज्रपात से 17 की मौत

सोमवार देर शाम को आई तेज आंधी व बारिश से लोगों ने गर्मी से राहत तो महसूस की लेकिन भारी तबाही भी हुई। आंधी, पानी व वज्रपात से बिहार में 17 लोगों की मौत हो गयी। गया, कटिहार और औरंगाबाद में 4-4, नवादा में दो, मुंगेर में दो और रोहतास में एक की मौत हो गयी। पटना सहित राज्य के अन्य हिस्सों में झमाझम बारिश हुई। बारिश के बाद कई इलाकों में बिजली गुल हो गई और गली व मोहल्लों में कुछ देर के लिए जलजमाव हो गया।  राजगीर में आंधी व बारिश ने मलमास मेला में लगे खेल-तमाशे को तहस-नहस कर दिया। कई पंडाल गिर गये। इस दौरान मेले में लगाये गये सर्कस, जादूगर, डिजनीलैंड मेला, नाग-नागिन, कृषि व ग्रामश्री मेला के पंडाल ध्वस्त हो गये, जिसके कारण इन सभी खेल-तमाशों को सोमवार की रात बंद करना पड़ा।गया के खिजरसराय में अलग-अलग जगहों पर चार की जान चली गयी। मंडई में पेड़ के नीचे दबकर राजीव कुमार की मौत हो गई। दूसरी घटना में एक ही परिवार की खैरा की सुमित्रा देवी (45) और दुलारी देवी (60) की मौत दीवार गिरने से हो गई। इसके अलावा रसलपुर में आम के पेड़ की डाली की चपेट में आने से 12 वर्षीया सपना कुमारी की मौत हो गई।कटिहार में भी अलग-अलग जगहों पर आंधी और बारिश में पेड़ गिरने से चार लोगों की जान चली गयी। एसपी विकास कुमार ने बताया कि कोढ़ा के मोधरा गांव में तीन लोगों और शहर में एक महिला की मौत हुई है। आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। वहीं रोहतास प्रखंड के ढेलाबाद हरिजन टोला में तेज आंधी में बिजली पोल के नीचे दबने से शिवपूजन राम  की मौत हो गयी। आंधी व पानी से कई पेड़ उखड़ गए।औरंगाबाद में दो प्रखंडों में हुए वज्रपात की चपेट में आकर चार लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। रफीगंज प्रखंड के पौथू थाना क्षेत्र के पोखर बिगहा गांव में वज्रपात से 33 वर्षीया संगीता देवी, रफीगंज थाना क्षेत्र के कुटकुरी गांव में 30 वर्षीया कौशल्या देवी, दाउदनगर थाना क्षेत्र के अंछा सोन तटीय क्षेत्र में ठनका गिरने से सोहराई चौधरी की पत्नी सुमित्रा देवी व महावर गांव निवासी राजेश्वरी राम की 18 वर्षीया बेटी सुषमा कुमारी की मौत हो गई।  वहीं नवादा के नवाजगढ़ निवासी 13 वर्षीया निभा कुमारी व नारोमुरार निवासी 55 वर्षीय सतेन्द्र सिंह की मौत हो गयी इधर, मुंगेर के असरगंज में बारिश के दौरान वज्रपात में चार बच्चे घायल हो गये। इनमें अस्पताल ले जाने के दौरान मणिसिंह के आठ वर्षीय पुत्र दिवाकर कुमार और राघो यादव के 17 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार की मौत हो गयी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.