कानपुर धर्मांतरण में बड़ा खुलासा आरोप लगाने वाली लड़की ने दिया बयान भाजपा नेताओं ने जेल भिजवाने की दी धमकी और खुद मेरी तरफ से पति के खिलाफ झूठी लिखा दी एफआईआर दर्ज कराने वाले नेता हुए गायब
कानपुर। धर्मांतरण को लेकर कानपुर में एक अलग तरह का मामला सामने आया है। अपने पति के खिलाफ जबरन धर्मांतरण कराने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराने वाली महिला अपने बयान से पलट गई है। पीड़िता का आरोप है कि उसने मुस्लिम युवक से प्रेम विवाह किया था और इसको लेकर उसे कोई आपत्ति नहीं है।आरोप लगाया कि मोहल्ले के BJP नेताओं ने जबरन उसे धमकाया और जेल भिजवाने की धमकी दी। इसके बाद उसकी तरफ से खुद तहरीर लिखकर उसके पति के खिलाफ फीलखाना थाने में FIR दर्ज करवा दी है। महिला ने पुलिस के सामने भी अपना बयान दर्ज करा दिया है। फीलखाना पुलिस अब BJP नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है।तपेश्वरी देवी मंदिर के पास रहने वाली सपना राजपूत ने बताया कि उसने नौशाद नाम के युवक से प्रेम विवाह किया था। बिरहाना रोड तपेश्वरी देवी मंदिर में उसकी फूलों की दुकान है। इलाके के भाजपा नेताओं को इस बात की जानकारी थी। उन्होंने साजिश के तहत मुझे जेल भिजवाने की धमकी देकर तहरीर में अंगूठा लगवा लिया। इसके बाद मेरे पति नौशाद पर आरोप लगाया कि ढाई साल के बच्चे का जबरन खतना करवा दिया। अब मुझे धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बना रहा है। विरोध करने पर अलग-अलग तरह से प्रताड़ित कर रहा है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके मुझे इसकी जानकारी दी।तब पता चला कि भाजपा नेताओं ने मुझ पर दबाव बनाने के साथ ही गुमराह करके पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है। जबकि मुझे पति नौशाद से कोई शिकायत नहीं है। महिला के तहरीर और अपने बयान से अगले दिन ही पलटने के बाद पुलिस अब भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है।थाना प्रभारी ने बताया कि एफआईआर दर्ज कराने वाली महिला सपना राजपूत ने बताया कि हम खुद थाने नहीं आए थे मेरे पास भाजपा वाले खुद आए थे। ये धमकी दी कि तुम्हारा पति मुसलमान है इसे भगाओ नहीं तो तुम्हें भी फंसा देंगे। ये बात भाजपा नेता पंकज तिवारी ने कही तो हम डर गए। लेकिन हमें ये नहीं पता था कि ये लोग हमारे आदमी को फंसा देंगे। अब हमारे बच्चों को कौन पालेगा और खिलाएगा। मुझे पता था कि मेरा पति मुस्लिम हैं, मेरे बच्चे का खतना नहीं कराया गया है।पंकज तिवारी संजय मिश्रा और अर्चना समेत अन्य भाजपा नेताओं ने जबरन एफआईआर दर्ज कराई है। हम नहीं चाहते थे कि एफआईआर दर्ज हो। शादी के सात साल हो गए मेरे दो बच्चे पहले पति से और एक नौशाद से है। मुझे अपने पति से कोई भी शिकायत नहीं हैथाना प्रभारी सतीश चंद्र साहू ने बताया कि पीड़ित महिला सपना राजपूत के मुताबिक भाजपा नेताओं ने उसे धमकाकर और गुमराह करके उसके पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने अगले दिन उसे अलग से बुलाकर पूछताछ की तो सच्चाई सामने आ गई है। इसके बाद से महिला को अपने साथ लाकर एफआईआर दर्ज कराने वाले भाजपा नेता गायब हैं। पुलिस कमिश्नर को इस संबंध में जानकारी दी गई है।