एक कमरे में पांच महिलाएं और दो युवक गिरफ्तार, आपत्तिजनक वस्तुएं मिली

हल्द्वानी, नैनीताल।  पुलिस व एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग सेल की टीम ने शहर के मुखानी चौराहा के समीप स्थित निशांत विहार में चल रहे रैकेट का पर्दाफाश किया है। टीम ने निशांत विहार में एक घर में छापा मारकर रैकेट संचालिक, एजेंट समेत पांच महिलाओं व दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को घर से कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली हैं।एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूड़ी के निर्देश पर सप्ताह भर पहले पीआरओ आरती पोखरियाल ने तल्ली हल्द्वानी में चल रहे रैकेट का भंडाफोड़ किया था। पीआरओ ने बताया कि निशांत विहार के लोगों ने उनकी कालोनी में भी रैकेट चलने और दिनरात घर में संदिग्ध युवक-युवतियों के आने की शिकायत की। एक घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई तो कई संदिग्धों के आने की पुष्टि हो गई।सोमवार की शाम करीब साढ़े चार बजे पीआरओ के नेतृत्व में टीम ने घर पर छापा मारा और सात लोगों को दबोच लिया। पकड़े गया एक युवक मुक्तेश्वर निवासी टैक्सी चालक, जबकि दूसरा युवक प्लंबर है। एक युवती मूल रूप से नेपाल में रहने वाली है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.