एसबीआई ने सीएमओ को सौंपे 16 रेडिएंट वार्मर

फतहेेपुर। कोविड-19 महामारी की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए स्टेट बैंक आफ इंडिया के प्रबन्धक ने एक पहल करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्य चिकित्साधिकारी को 16 रेडिएंट वार्मर सौंपने का काम किया। इससे कोविड-19 महामारी से बच्चों को बचाने में स्वास्थ्य विभाग को बड़ी मदद मिलेगी।
बुधवार को स्टेट बैंक आफ इंडिया के प्रबन्धक स्टाफ के साथ जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे, मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश की उपस्थिति में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 गोपाल कृष्ण माहेश्वरी को कोविड-19 महामारी की संभावित तीसरी लहर में बच्चों को बचाये जाने की खातिर 16 रेडिएंट वार्मर सौंपने का काम किया। जिलाधिकारी ने कहा कि एसबीआई का यह कदम बेहद सराहनीय है। कोविड-19 महामारी के दौरान पहली व दूसरी लहर में जिले सहित प्रदेश को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। कोविड की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए शासन सहित आमजन कड़े कदम उठा रहे हैं। जिससे इस लहर को विफल किया जा सके। उन्होने कहा कि एसबीआई द्वारा सौंपे गये रेडिएंट वार्मर से बच्चों को बचाने में स्वास्थ्य विभाग को मदद मिलेगी। उधर सीएमओ ने बताया कि तीन रेडिएंट वार्मर हथगाम, बिन्दकी, खागा सीएचसी एवं 13 पीएचसी के लिए दिए जाएंगे। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षक अधिकारी डॉ0 एसपी जौहरी, प्रबंधक एसबीआई सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.