फतेहपुर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आहवान पर आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के विरोध में जनपद की तीनों तहसीलों में फ्रंटल संगठनों द्वारा प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया गया।
सदर तहसील में महिला जिलाध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में जिला व शहर कमेटी कांग्रेस कार्यालय से जुलूस की शक्ल में सभी कार्यकर्ता मंहगाई के खिलाफ ताली, थाली बजाते व नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर पहुंचे। वहां पर बैठकर सभी लोगों ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। तहसीलदार विभूति सिंह के समक्ष सभी लोगों ने महंगाई के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया। खागा तहसील में विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व जिला उपाध्यक्ष शिवाकांत तिवारी ने किया और बिंदकी तहसील में युवा नेता आकाश शुक्ला के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय ने कहा कि जिस प्रकार से आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में आग लगी हुई है खाने के तेल से लेकर चलने के तेल तक हर तरफ महंगाई की मार है। इसी महंगाई की मार को कम करने के लिए आज हम लोगों ने ताली थाली बजाकर इस बहरी सरकार के कानों तक आम जनता की आवाज पहुंचाने का काम किया है। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से शहर अध्यक्ष मोहसिन खान, राजीव लोचन निषाद, वीरेंद्र सिंह चैहान, उदित अवस्थी, शिक्षा सिंह गौतम, प्रदेश सचिव मो० आलम, मिस्बाहुल हक, विकास मिश्र, रुद्र तिवारी, सरला सिंह, राजरानी, सन्नो चतुर्वेदी, रमन कुमार, शरीफ अहमद, शाहनवाज आलम, शेखर पाल, अमर लाल गौतम, सावेज आलम, सुनील तिवारी, ओम प्रकाश गिहार, शाहिद शेख, विवेक मिश्र, आलोक पाल, शुएब कुरैशी, बाबू भाई, विमल सोनकर, आशुतोष शुक्ल आदि लोग मौजूद रहे।