अमौली/फतेहपुर।जनपद के चांदपुर पुलिस ने सोलह साल के गुमशुदा लड़के को ढूंढ निकाला है।चांदपुर पुलिस टीम ने तीस घंटो के अंदर ही बच्चे को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के रामपुर कुर्मी निवासी सुशील कुमार का पुत्र अमरदीप(16) अज्ञात कारणों से घर से लापता था। जिस को ढूंढने के लिए परिजन काफी परेशान रहे। हार मानकर परिजनों द्वारा सोमवार को चांदपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई गई थी। जिसके बाद चांदपुर पुलिस टीम ने बच्चे को सकुशल मंगलवार को बरामद कर लिया है।थाने का कार्यभार संभाल रहे उपनिरीक्षक राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि थाने में पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट मिलने के बाद उपनिरीक्षक विवेक यादव और हमराह सिपाही नरेंद्र बुंदेला को बच्चे की तलास में लगाया गया था। जिनकी कार्यकुशलता से बच्चे को बरामद कर लिया गया।*पुलिस ने अपने क्षेत्रीय खबरियों को किया सक्रिय*जानकारी मिलते ही पुलिस ने अपने लोकल इनफॉर्मर को एक्टिवेट करते हुए लोगो से पूछताछ करना शुरू कर दिया था। सठीगवां और रामपुर कुर्मी इलाके में घूम घूम कर हर संभव तलाश किया,अंततः बच्चे को ढूंढ निकालने में पुलिस कामयाब हुई।पुलिस ने मंगलवार को बच्चे को सकुशल सठीगवा से बरामद कर लिया।पुलिस ने आधिकारिक कार्यवाही करने के बाद बच्चे को उसके पिता के सुपुर्द कर दिया है।