– वेतन वृद्धि की मांग को लेकर मैनेजमेंट को दी चेतावनी
नई दिल्ली । भारतीय सरकारी बैंक के कर्मचारियों ने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर मैनेजमेंट को दो दिन की हड़ताल की चेतावनी दी है। बैंक कर्मचारियों के संगठनों ने पहले ही नोटिस देकर अपनी मांग को बढ़ाया है। बैंक कर्मचारी संगठनों ने कहा है कि वह 30-31 मई को हड़ताल पर रहेंगे यदि उनकी मांगों पर सकारात्मक विचार नहीं किया गया। गौरतलब है कि बैंक कर्मचारियों के संगठन ने भारतीय बैंक संघ (आईबीए) के दो प्रतिशत वेतन वृद्धि की पेशकश को खारिज कर दिया।
बैंक कर्मचारियों की वेतन वृद्धि एक नवंबर 2017 से लंबित है। कर्मचारियों के संगठन एआईबीओसी के महासचिव डीटी फ्रैंको ने कहा था कि आईबीए ने महज दो प्रतिशत वेतन वृद्धि की शुरुआती पेशकश की जिसे यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीओ) ने खारिज कर दिया। यूएफबीओ नौ कर्मचारी एवं अधिकारी संगठनों का समूह है। नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स के उपाध्यक्ष अश्वनी राणा ने कहा कि यूएफबीओ की शनिवार की बैठक में आईबीए के दो प्रतिशत वेतन वृद्धि के प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया। पिछली वेतन वृद्धि में आईबीए ने 15 प्रतिशत बढ़ोतरी की थी. उन्होंने कहा कि यदि आईबीए या सरकार ने तत्काल जवाब नहीं दिया तो सारे संगठन दो दिनों की हड़ताल करेंगे।