न्यूज़ वाणी इटावा महेवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत असदपुर में कोविड की तीसरी लहर से पहले स्वास्थ्य विभाग की तीन सदस्यीय टीम के मेडिकल ऑफिसर डॉ आशीष कुमार,मोना गुप्ता लैब टेक्नीशियन एवं उमेन्द्र पोरवाल बार्डबॉय के सहयोग से लगभग 200 लोगों के एंटीजन और RTPCR के सैम्पल लिए गए डॉ आशीष कुमार नेबताया की एंटीजन टेस्ट लगभग सभी लोगों के नेगेटिव पाए गए हैं बाकी RTPCR की रिपोर्ट दो दिन बाद उनके मोबाइल नंबर के माध्यम से उपलब्ध करा दी जाएगी । इसके साथ ही डॉ आशीष कुमार ने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन नही लगवाई है वे लोग कोरोना की तीसरी लहर के कहर से पहले वैक्सीन जरूर लगवा लें । ताकि आने वाले समय में कोरोना से बचा जा सके ।अखिल भारतीय दोहरे समाज महासंघ के मीडिया प्रभारी प्रशि कान्त उर्फ सन्दीप गौतम के साथ श्री कृष्ण गौतम, राजेश गौतम, एडवोकेट अवधेश गौतम, सुधीर कांत, बच्ची लाल, अहिवहरन सिंह, फूलश्री,केशवती, सुषमा गौतम, शीला, प्रिया गौतम, शशि गौतम, आयुष, परी, प्रिंस सहित लगभग 200 लोगों की कोविड जांच की गयी ।