सांसद बर्क का  जनसंख्या नीति पर बयान : बीस साल तक बंद करा दी जाए शादी ब्याह

यूपी  के मुख्यमंत्री  द्वारा प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण नीति लागू करने को लेकर संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि विधानसभा चुनाव का वक्त आ रहा है और भाजपा को अपनी हार दिखाई दे रही है। इसलिए सरकार को जनसंख्या कानून बनाने की याद आ गई है।बर्क ने कहा कि सरकार चाहे कितने भी कानून बना ले एक दिन यह कानून भी खत्म हो जाऐंगे। जब दूसरी सरकार आएगी तो वह दूसरे कानून बनाएगी। बर्क ने कहा कि बीजेपी मुसलमानों को तोड़ने और उनमें आपस में झगड़े कराकर सत्ता में आना चाहती है इसीलिए यह कानून ला रही है। उन्होंने कहा कि अल्लाह ने जितनी रूह पैदा की है वह रूह दुनिया में हर कीमत पर आएगी चाहे कितने कानून सरकार बना ले उसको कोई रोक नहीं सकता। क्योंकि यह कानून ए इलाही है। क्योंकि पैदा करने वाला जो पैदा होना है वह अपने समय पर ही पैदा होगा। चाहे कितने कानून बना लिए जाएं। लगातार जनसंख्या बढ़ने और लोगों के पास रोजगार न होने के सरकार के तर्क पर सांसद बर्क ने कहा कि अल्लाह जब इंसान को पैदा करता है तो उसका रोजगार और पूरी तकदीर बनाकर उसके साथ भेजता है। जो हमको दुनिया में भेजता है हमारी तरक्की,हमारी रोजगार,हमारी हर चीज का मालिक वही है। बर्क ने कहा कि तरह-तरह के तर्क दिए जा रहे हैं इससे तो अच्छा है कि शादी ब्याह ही बंद कर दिए जाएं। 20 साल तक कोई भी शादी नहीं कर सके तो इससे बच्चे ही पैदा नहीं होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.