फतेहपुर। न्यूज वाणी पुलिस अधीक्षक राहुल राज के दिशा निर्देशन पर चलाये जा रहे धड़ पकड़ अभियान के तहत मंगलवार की दोपहर चेकिंग के दौरान मलवां पुलिस ने चार पहिया वाहन को रोककर उसमे रखी 73 किलो चांदी व 4 लाख रूपये नगद के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर उनसे पूंछतांछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार आगरा जनपद के थाना अच्छनौरा गांव नगरा रामदास निवासी सुमित सिकरौर व मनोज कुमार चैधरी निवासी सरसई थाना खदोई जनपद आगरा दोनों स्विफ्ट डिजायर कार नम्बर यूपी 80डीएम/4037 से जौनपुर जनपद से कार मे 73 किलो 150 ग्रााम चांदी व 4 लाख सोलह हजार दो सौ रूपये लेकर अगली सीट के नीचे रखकर वापस आगरा जा रहे थे इसी बीच मुखबिर द्वारा सूचना पर मलवां थानाध्यक्ष अनूप सिंह थाने के सामने ही वाहन चेकिंग शुरू कर दिया तभी कुछ देर बाद सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी आती नजर आयी जिसे रोककर पुलिस ने तलाशी शुरू कर दी तभी अगली सीट के नीचे से पुलिस को चार लाख रूपये नगद वह भी अखबारों मे लिपटे मिले वहीं 73 किलो 150 ग्राम चांदी बरामद किया। पुलिस की पूंछतांछ पर दोनों ने अपने आपको व्यापारी बताया माल आगरा ले जाने की बात कही इस पर पुलिस ने उनसे जब कागजात मांगे तो उनके पास कागज नही था इस पर शक होने पर पुलिस ने नगदी व चांदी अपने कब्जे मे ले लिया और दोनों को लाकप मे बंद कर दिया। उधर पुलिस युवकों द्वारा बताई गई बातों की सच्चाई जानने हेतु अपनी तहकीकात शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष अनूप सिंह का कहना है कि अगर दोनों हकीकत मे व्यापारी होगें तो उनसे लिया नगदी व चांदी उन्हें वापस कर दिया जायेगा लेकिन इससे पहले उन्हें सारे कागजात दिखाने पड़ेगे।