जिला कार्यालय में भाजपा जिला अध्यक्ष रामकेष निषाद की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता आयोजित हुई_मुन्ना बक्श

बाँदा । भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष रामकेश निषाद ने पंचायत चुनाव में भाजपा की इस ऐतिहासिक जीत के लिए जहां कार्यकर्ताओं के परिश्रम को श्रेय दिया वहीं जनता जनार्दन द्वारा भाजपा को दिए गए समर्थन और आशीर्वाद के प्रति आभार जताया। जिलाध्यक्ष ने कहा की जनकल्याणकारी नीतियों को लेकर सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र पर चल रही केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा धरातल में किए गए कार्यों के कारण ही हम जनता का विश्वास जीतने में सफल रहे। कोरोना वैश्विक महामारी काल में केंद्र और प्रदेश की सरकारों ने युद्ध स्तर पर कार्य किया है। केंद्र की मोदी सरकार ने देश के वैज्ञानिकों को लगाकर अपने देश का अपना टीका ईजाद करते हुए आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार किया है। विकास के मानक को हर क्षेत्र से पूरा करते हुए पंचायत का चुनाव पार्टी ने इन्हीं कार्यों को लेकर लड़ा था। पत्रकारों को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल ने जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ-साथ जनपद के आठों ब्लॉकों में ब्लाक प्रमुख जिता कर कार्यकर्ताओं ने इतिहास रचा है। जिला पंचायत अध्यक्ष पटेल ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जहां मुझ जैसे कार्यकर्ता को जिला पंचायत अध्यक्ष चुना गया। बूथ से लेकर सभी कार्यकर्ताओं ने परिश्रम की पराकाष्ठा को लगाकर पंचायत से पार्लियामेंट तक भगवा फहराने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि गांव व जिला स्तर पर केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य पूरी निष्ठा और ईमानदारी से किया जाएगा। पत्रकार वार्ता के दौरान जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, कार्यालय प्रभारी दिलीप गुप्ता, आईटी संयोजक मोहित गुप्ता, अरुण कुमार शुक्ला, अतुल दीक्षित के साथ-साथ जनपद के प्रमुख वरिष्ठ पत्रकार व मीडिया बंधु उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.