खूनी हादसे का इंतजार कर रहा रेलवे अंडर पास का मार्ग

फतेहपुर। न्यूज वाणी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा दक्षिण निर्माणाधीन रेलवे अंडर पास का बना सर्विस रोड़ निर्माण कार्य कर रहे संस्था के अधिकारी एवं कर्मचारी की लापरवाही के चलते वह दिन दूर नही जब कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। शायद निर्माण कार्य को भूल चुके अधिकारी भी हादसे के बाद भी जागेगे जिसको लेकर स्थानीय लोगों मे खासा आक्रोश है।
बताते चले कि खागा तहसील के किशनपुर मार्ग मे प्रतिदिन हजारों की संख्या मे वाहनों का आवागमन होता है जिसमे मोरंम, मिट्टी, गिट्टी व ईंट लादकर भारी वाहन अंडर पास के नजदीक बने सर्विस रोड़ मे जानलेवा बने गढ्ढो मे फंसकर दुर्घटनाग्रस्त होते हैं। मंगलवार की भोर मोरंम से लदे ट्रक व खलासी खाली डंपर खस्ताहाल सर्विस रोड़ मे धसकर फस गया जिसके बाद तमाम कोशिशों के बाद भी दोनों वाहन नही निकाले जा सके जिससे आवागमन कई घंटों तक बाधित रहा। वाहन चालकों का कहना था कि जानलेवा गढ्ढांे मे किसी भी दिन बड़ी दुर्घटना से इंकार नही किया जा सकता। ऐसा माना जा रहा है अंडरपास निर्माण कार्य कर रही संस्था भी खूनी हादसे का इंतजार कर रही है। बड़े-बड़े गढ्ढों के चलते आये दिन वाहन गढ्ढों मे फंसने के कारण जहां आवागमन घंटों बाधित रहता है तो वहीं संस्था की लापरवाही के चलते राहगीरों व स्थानीय लोगाों मे भी आक्रोश व्याप्त है यदि समय रहते प्रशासन ने इस ओर ध्यान नही दिया तो बड़े दुर्घटना होने से इंकार नही किया जा सकता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.