जन समस्याओं को लेकर शालिनी पटेल ने अशोक लाट पर समर्थकों के साथ धरना प्रदर्शनकर डीएम को सौंपा ज्ञापन_मुन्ना बक्श

 

बाँदा । जिले के शासन व प्रशासन की विरोधाभाषी गतिविधियों को देखते हुये आज धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जिसमें निम्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श के उपरान्त जन समस्या को देखते हुये निम्नबिन्दुओ पर आज माननीय जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जायेगा।
1. पूर्व जिलाधिकारी हीरालाल द्वारा नवाब टैंक बांदा में सरदार पटेलवल्लभभाईपटेलआक्सीजन पार्क बनवाया था उस समय भी भाजपा की सरकारथी सरदार वल्लभ भाई पटेल देश के महापुरुष थे आज उनका नामबदलाकर अटल सरोवर आक्सीजन पार्क क्यू रखा गया आप नाम बदलानेकी राजनीति कब तक करेगें।
2. घरेल गैस पेट्रोल, डीजल, खाद्य बीज अन्य सामग्री के दामो में रोजबढोत्तरी कर रही ऐसा क्यों
3. नहर में पानी नही है गांव में बिजली नही है गांव के पोल खराब है सड़केखराब है उनकी मरम्मत कब होगी और क्यो नही हो रही है किसानआत्महत्या कर रहा है अन्या प्रथा की समाप्ती कब होगी।
4. बेटियों के साथ बलात्कार हो रहा है महिलाओं के साथ चीर हरण हो रहाहै लूट डकैती हो रही है गुण्डा बदमाशों की प्रशासन सुनता है शासन
प्रशासन भाजपा की गुलाम है यह कब तक चलेगी।
5. युवाओं को नौकरी नहीं है , न कोई रोजगार है शिक्षा पूरी चरामर हैस्कूल कब खुलेंगे कारखाने कब चलेगे भाजपा की गूंगी बहरी सरकार के
कानो में जनता की आवाज कब सुनेगी माताओ व बहनो की इज्जत सेकब तक खिलवाड़ करते रहेगें भाजपा सरकार के द्वयोजन व दुशासन कब
तक चीर हरण करेगें इन सभी वादो को लेकर आज मै धरना प्रदर्शन कररही हूँ।
6. उत्तर प्रदेश में शराब बन्दी क्यों नहीं।
7. शिक्षा, स्वास्थ खराब क्यों।
8. हमें अपना बुन्देलखण्ड राज्य चाहिए, भीख नहीं अधिकारी चाहिए।
9. आसरा आवास जवाहर नगर काशीराम कालोनी में हैण्डपाइप क्यों नही हैं। आदि समस्याओं को लेकर अशोक लाट तिराहे पर धरना प्रदर्शन सहयोगी महिलाओं के साथ किया गया जिसमें शालिनी सिंह पटेल समाजसेवी अकबरी गुजराती माया मुन्नी शिवा प्यारी हेमा सुशीला नीतू शीलू गुड्डन रानी सिया दुलारे कौशल मति देवी पूनम रानी फुलिया सबीना रेवती रानी मुन्नी चिंकी राजेंद्र कुमार शर्मा सीता राम चंद्रपाल आदि लोग रहे शामिल।

Leave A Reply

Your email address will not be published.