कोरोना के कहर के बीच अब मंकी बी वायरस की दस्तक, हो चुकी है चीन में इस वायरस से एक की मौत
चीन में अभी कोरोना वायरस का कहर खत्म भी नही हुआ था कि एक नए वायरस ने दस्तक दे दी जिसका नाम ‘मंकी बी वायरस है । कोरोना का पहला मामला वुहान में आया था और इस नए घातक वायरस के कारण बीजिंग में एक मौत का मामला सामने आया है। दरअसल बीजिंग के एक पशु चिकित्सक की मौत इस नए वायरस के संक्रमण से हुई है जिसकी पुष्टि चीन ने की है।एक रिपोर्ट में चीन के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के इंग्लिश प्लेटफार्म का हवाला दिया गया है।
इसमें बताया गया है कि नए वायरस से संक्रमित पशुचिकित्सक ने इलाज के लिए कई अस्पतालों के चक्कर लगाए लेकिन 27 मई को उनकी मौत हो गई। उनके करीबी संपर्क में आने वाले लोग सुरक्षित हैं। इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि चीन में इससे पहले BV वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया था यानि डॉक्टर का मामला चीन में BV से पहला मानव संक्रमण का मामला है।
एक रिपोर्ट के अनुसार मार्च की शुरुआत में ही 53 वर्षीय डॉक्टर ने दो मृत बंदरों का ऑपरेशन किया था जिसके एक माह बाद उनकी तबियत बिगड़ने लगी और उल्टी होना शुरू हो गया था। नॉन ह्यूमन प्राइमेट्स पर रिसर्च करने वाली संस्था के लिए उक्त पशुचिकित्सक ने काम किया था। अप्रैल में डॉक्टर की जांच के लिए सेरेब्रोस्पाइनल फ्लूड लिया गया जिसके बाद आए नतीजे में BV पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। उल्लेखनीय है कि इस मंकी बी वायरस की पहचान सबसे पहले 1932 में हुई थी। यह वायरस जीनस मैकाका के अफ्रीकी लंगूरों मैकाक्स में पाया जाने वाला अल्फाहर्पीसवायरस एनजूटिक है। गौर करने वाली बात है कि इसमें भी संक्रमण फैलाने की क्षमता काफी अधिक है और यह इंसान से इंसान में फैलता है।