हज यात्री पहुंचे ईद से पहले मक्का , सऊदी के 60 हजार लोगों को ही वैक्सीन लगवाने के बाद  मिला मौका, नहीं मिली  विदेशी जायरीनों को इजाजत

सऊदीअरब।रियाद।मक्का में  कोविड19 की पाबंदियों के बीच 17 जुलाई से हज यात्रा का आगाज हो गया। इस साल सिर्फ सऊदी अरब के ऐसे 60 हजार लोगों को इसमें शामिल होने का मौका मिला है जो वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं। महामारी को देखते हुए दूसरे देशों से लोगों को आने की अनुमति नहीं मिली। कोरोना से पहले हर साल यहां 25 लाख तक यात्री आते थे। हज 22 जुलाई तक चलेगा।

सऊदी अरब के मक्का में मस्जिद अल-हरम में मुस्लिमों का सबसे पवित्र स्थल काबा है। यहां आकर इबादत करना मुस्लिम समुदाय के लिए फर्द यानी मजहबी फर्ज है। जो लोग आर्थिक और शारीरिक रूप से सक्षम हैं, उन्हें जिंदगी में एक बार हज यात्रा पर आना ही होता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.