*शहर के ऐतिहासिक पक्का तालाब में चलाया गया सफाई अभियान*_संजीव शर्मा

न्यूज़ वाणी इटावा। नगर पालिका परिषद के चेयरमैन एवं ईओ के निर्देशन में शहर के ऐतिहासिक पक्का तालाब में बुधवार की सुबह सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें पानी के अंदर मौजूद कूडा का निकालकर सफाई की गई। नगर पालिका परिषद के ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी एवं चेयरमैन प्रतिनिधि फुरकान अहमद के द्वारा शहर के पक्का तालाब की सफाई का अभियान चलाया गया। जिसमें सफाई एवं खाद्य निरीक्षक आनंद कुमार के नेतृत्व में सफाई नायक मुस्तेहसन की टीम ने पक्का तालाब में मौजूद पानी के अंदर कूडा करकट को साफ किया। सफाई कर्मियों के द्वारा पानी में मौजूद कूडा को निकाला गया। सावन मास में पक्का तालाब पर मेला का आयोजन किया जाता है। इसके साथ ही प्रत्येक दिन लोग खुली हवा में टहलने के लिए इस स्थान पर आते है। नगर पालिका परिषद के ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर कूडा नहीं मिलना चाहिए क्योंकि इससे आम आदमी को परेशानी होती है। सफाई व्यवस्था पर को लेकर निरंतर अभियान चलाया जा रहा है और इस अभियान को और अधिक तेज किया जाएगा। चेयरमैन प्रतिनिधि फुरकान अहमद ने कहा कि पक्का तालाब शहर का प्रमुख स्थान है इसलिए यहां पर कूडा आदि नहीं होना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि शहर को साफ-सुधरा बनाने के लिए यह आवश्यक है कि वह स्वयं इस बात पर ध्यान दें कि कूडा को निर्धारित स्थान पर ही डालें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.