गिरवाॅ-बाँदा । पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन बाँदा कुशल निर्देशन मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे तथा अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह चौहान बाँदा के मार्ग दर्शन मे व क्षेत्राधिकारी महोदय नरैनी के कुशल पर्यवेक्षण मे श्री अर्जुन सिंह प्रभारी निरीक्षक गिरवाॅ द्वारा गठित टीम के उप निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी चौकी प्रभारी खुरहण्ड मय टीम के द्वारा मु0अ0सं0 105/21 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित वाहन व अभियुक्तों की तलाश मे मामूर थे कि मुखबिरी खास के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम महुआ तिराहे पर अभियुक्त सूर्य प्रकाश उर्फ बुद्धू पुत्र रामलोचन मिश्रा निवासी ग्राम महुआ थाना गिरवाॅ जिला बाँदा चोरी की मोटरसाइकल लेकर कही से आ रहा है सूचना को तत्काल संज्ञान लेते हुए अभियुक्त को चोरी की मोटरसाइकल सहित महुआ तिराहे पर गिरफ्तार कर लिया गया है जिसके कब्जे से एक मोटरसाइकल पैशन प्रो बिना नम्बर के बरामद हुई है तथा पूछताछ व तलाशी के दौरान अवैध एक अदद तमंचा 12 बोर 3 अदद कारतूस जिन्दा 12 बोर अभियुक्त के कब्जे से बरामद हुआ है तथा गहनता से पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 2/07/2021 को ग्राम महुआ के श्री शिवसागर यादव के घर के बाहर से मोटरसाइकल H F DELuxe नम्बर UP90 S 1143 अपने साथी अजय मिश्रा पुत्र जय प्रकाश मिश्रा के साथ चोरी करके लक्ष्मी गुप्ता (कबाडी) निवासी खुरहण्ड स्टेशन के पास बेच दिया हूँ अभियुक्त के निशान देही पर लक्ष्मी गुप्ता पुत्र झल्लू गुप्ता निवासी खुरहण्ड स्टेशन के पास कबाड की दुकान पर गये तो उपरोक्त मोटरसाइकल को कबाडी द्वारा काट दिया गया था जिसका इंजनवमोटरसाइकल के अन्य कलपुर्जे बरामद हुए मौके से लक्ष्मी गुप्ता उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया इस सम्बन्ध थाना स्थानीय पर निम्न अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है ।