बाँदा के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बारिश होने के चलते लोगों के घरों में घुस रहा पानी_मुन्ना बक्श

 

बबेरू-बाँदा । जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत का है जहाँ पर लगातार तीन दिन से हो रही बारिश के चलते ग्राम विनवट में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है । गांव के किनारे दक्षिणी छोर पर बने हुए लगभग 2 दर्जन घरों में बरसात का पानी घुस गया है । फलस्वरूप उन घरों मे रहने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । गांव में अधिकतर कच्चे मकान होने के कारण उनके ढहने का डर बना रहता है । इसलिए लोग अपना घर छोड़कर पड़ोसियों के घरों में रहने को मजबूर हैं । मवेशियों के रहने की जगह भी जलमग्न होने से बड़ी मुसीबत उठानी पड़ रही है। गांव के किनारे से बना हुआ नाला पूरी तरह से जाम होने के कारण पानी की उचित निकासी नहीं हो पा रही है जिसके चलते गांव वासी इन परेशानियों से जूझ रहे हैं। पीड़ित ग्रामवासियों से पूछने पर उन्होंने बताया कि हम शासन से गुहार लगाते हैं कि इस ओर अधिकारियों का ध्यान आना चाहिए और जल निकासी की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि जलभराव के कारण भविष्य में होने वाली बीमारियों से बचा जा सके और आम जन मानस को किसी संभावित संकट से बचाया जा सके। क्षेत्र पंचायत सदस्य मइयादीन यादव, रामसेवक यादव ,नंदू खेंगर , सीताराम यादव , रामफल यादव और लक्ष्मी सोनी आदि लगभग 2 दर्जन लोगों के घरों में पानी घुस जाने से इन लोगों ने शासन से मदद की गुहार की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.