श्रमिक कल्याण शिविर को सफल बनाने की बनाई रणनीति फोटो परिचय- (6) बैठक करते व्यापार मण्डल के पदाधिकारी।
फतेहपुर। उद्योग व्यापार मण्डल की बैठक संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें आगामी तीन अगस्त को शहर के वर्मा चैराहा स्थित एक इंस्टीट्यूट में आयोजित होने वाले श्रमिक कल्याण शिविर को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए संस्थापक अध्यक्ष श्री मेहरोत्रा ने कहा कि 15 हजार से कम मासिक इनकम वाले श्रमिक, मजदूर मात्र 60 रुपये पंजीयन शुल्क व आधार कार्ड, नोमानी का आधार कार्ड, राशनकार्ड, बैंक खाता की छायाप्रति जमा करके पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन कराने के बाद मजदूर को 5 वर्षाें तक 5 लाख रुपए तक की चिकित्सा सुविधा, 2 लाख रुपए का जीवन बीमा निःशुल्क प्राप्त होगा। उन्होने कहा कि जन कल्याण के लिये संगठन सदैव अग्रसित रहता है। निर्धन, बेसहारा व्यक्तियों की मदद करना उनका लक्ष्य है। युवा जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी ने समाजसेवी मनोज त्रिवेदी के ऊपर हुए हमले की कड़ी निन्दा करते कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर अशरफ अली, गुरुमीत सिंह आयुष सिंह चन्देल उपस्थित रहे।