दूल्हे को उठा ले गए मंडप से किन्नर:हरदोई में निकाह के समय  किन्नरों ने किया  हंगामा, दुल्हे  पर लगाया  शारीरिक शोषण और मारपीट के आरोप

यूपी के हरदोई में  किन्नरों ने निकाह के दौरान जमकर हंगामा काटा। दूल्हा बने युवक के साथ पूर्व में शादी हो जाने की बात कहकर किन्नर उसे अपने साथ ले गए। हंगामे के दौरान बाराती व अन्य लोग मौके से भाग गए। वहीं किन्नरों ने युवक पर शारीरिक शोषण और मारपीट के आरोप लगाया है।

शाहाबाद कस्बे के महमंद निवासी एक युवक का निकाह मौलागंज निवासी एक युवती के साथ तय हुआ था, लेकिन वह टालमटोल करने लगा। बुधवार को युवती के परिजनों ने इसकी शिकायत सरदारगंज पुलिस चौकी में की। चौकी प्रभारी अनिल सिंह ने दोनों पक्षों को बुलाकर बातचीत की। जिसके बाद निकाह की बात तय हुई।

शुक्रवार को महमंद में एक आवासीय परिसर में निकाह की तैयारी चल रही थी। सभी बाराती और घराती भी पहुंच चुके थे। इसी दौरान दो वाहनों से कन्नौज के 10 किन्नर वहां पहुंचे। उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। साथ ही निकाह न करने देने की धमकी दी। उन्होंने दूल्हे बने युवक पर 53 हजार रुपये खर्च करने का आरोप लगाया।

एक किन्नर ने युवक के साथ पूर्व में ही शादी किए जाने की बात भी कही। यह सब देख मौके से बाराती-घराती इधर-उधर हट गए।किन्नरों के तेवर देख युवक भी उनके साथ जाने पर मजबूर हो गया। बाद में एक किन्नर ने युवक के खिलाफ शाहाबाद कोतवाली में तहरीर दी है। वहीं एएसपी कपिल देव का कहना है, मामले में पड़ताल कराई जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.