लावारिस हलात में मिला रेलवे के नीचे शव_शोएब खान

दुर्गवाती (कैमूर) जिला के दुर्गवाती थाना क्षेत्र के अंतर्गत करमनासा नदी में रेलवे पल के नीचे मिला अज्ञात ब्यक्ति का शव, रात्री में शव कितने बजे और कैसे आया लेकिन जब सुबह नदी के किनारे टहलने के लिए कुछ लोग निकले तो, शव देखा जिसके बाद शव को देखने के लिए काफी लोग इकट्ठा होगये। ततपस्चात उपस्थित लोगो के द्वरा इसकी सुचना करमनासा रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर और दुर्गवाती पुलिस को दी। लेकिन 4 बजे समाचार लिखें जाने तक शव को स्थानीय पुलिस नाही रेल पुलिस अभी शव तक नही पहुच पाया। इस सम्बंध में दुर्गवाती थाना प्रभारी संजय पासी से पूछे जाने पर बताये की जी0र0पी 0 का मामला है, जीआरपी के आने पर हमलोग शाहयोग करेंगे।लेकिन जब इस संबंध में जीआरपी भबुआ से बात की गई तो, बताया ये मामला मेरे संज्ञान में नही है। मुझे स्टेशन मास्टर से कोई सूचना नही है स्टेशन मास्टर सूचना देंगे तो हम आगे की करवाई करेंगे साथ ही यह भी कह की रेलवे ट्रैक के बाहर का मामला नही आता। हलकी की मामला जो कुछ भी हो स्थानीय थाना जीआरपी रेलवे स्टेशन मास्टर के बीच इस तरह से शव के साथ क़ानूनी दाव पेंच में मानवता को शर्मसार करना उचित नही है। समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नही हो पाई है।औऱ शव घटना स्थल पर ही पड़ा है। 45 वर्षिय युवक का शव पड़ा है जो पैंट कथहि रंग का और शर्ट लाइनिंग पहनें हुआ था जो शव को देखने के बाद शरीर के ऊपर किसी भी तरह का धरदर हथियार से दाग दिखई नही दे रहा था। वहां पर उस्थित लोग दबे जुबान से कई तरह की बाते कर रहे थे। मामला चाहे जो कुछ भी हो जाँच के बाद ही सम्पूर्ण रूप से जानकारी हो पाएंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.