एसपी ने टीएसआई समेत कई सब इंस्पेक्टरों का किया चालान – सीट बेल्ट, मास्क व हेलमेट न लगाने पर हुई कार्रवाई

 यातायात नियमों में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त: राजेश
फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने शहर की पुलिसिंग का औचक निरीक्षण करते हुए यातायात नियमों का पालन न करने पर यातायात प्रभारी सहित कई चैकी इंचार्जों व सिपाहियों का चालान कर दिया। एसपी का कहना रहा कि यातायात नियमों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समय-समय पर विभागीय कर्मियों का चेकिंग अभियान चलेगा।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने शनिवार को पुलिस चैकी आबूनगर पर थाना कोतवाली क्षेत्र के समस्त चैकी इंचार्ज व कोबरा मोबाइल के हेल्मेट व चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट आदि की आकस्मिक चेकिंग की। चेकिंग में उप निरीक्षक प्रह्लाद यादव, चैकी इंचार्ज मुराइन टोला संदीप तिवारी, चैकी इंचार्ज बाकरगंज अनिरुद्ध दुबे, चैकी इंचार्ज सदर अस्पताल अवधेश यादव, कोबरा-2, कोबरा-3 व कोबरा-04 के सिपाहियों का बिना हेलमेट होने पर चालान किया। एसपी ने बताया कि उपनिरीक्षक यातायात त्रिवेणी पाण्डेय व ड्राइवर चेकिंग के दौरान बिना सीटबेल्ट के वाहन में पाए जाने पर उनका भी चालान किया गया। चेकिंग के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर सत्येन्द्र सिंह वाहन में सीटबेल्ट लगाए पाए गए। चैकी इंचार्ज जेल रोड व कोबरा-01 हेलमेट लगाए पाए गए। एसपी सिंह ने कहा कि नियमों का पालन कराने वाले भी नियम का पालन करें। यदि यातायात नियमों का पालन करने में लापरवाही पायी जायेगी तो समय-समय पर वाहन चेकिंग कर विभागीयों को भी दण्ड़ित किया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.