तीन मोबाइल चोर गिरफ्तार, 25 मोबाइल बरामद – एसपी ने टीम को दिया पन्द्रह हजार का ईनाम

फतेहपुर। बिन्दकी कोतवाली पुलिस व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर डीघ नहर पुलिया के निकट बाग में षड़यंत्र बनाते हुए अन्तर्जनपदीय मोबाइल चोर गैंग के तीन सदस्यों को दबोच लिया। जिनके पास से पुलिस ने 25 मोबाइल के साथ ही एक तमंचा, दो कारतूस, दो देशी बम व मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पुलिस टीम की इस कामयाबी पर एसपी ने पन्द्रह हजार रूपये का ईनाम दिए जाने की घोषणा की है।
शुक्रवार को पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि बिन्दकी कोतवाली पुलिस क्षेत्र में अपराधियों की तलाश में गश्त कर रही थी। तभी सर्विलांस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर डीघ नहर पुलिया के निकट बाग में षड़यंत्र बनाते हुए अन्तर्जनपदीय मोबाइल चोर गैंग के तीन सदस्यों को घेराबंदी करत हुए पकड़ लिया। पकड़े गये अभियुक्तों ने अपने नाम आशीष पटेल पुत्र मुन्ना पटेल निवासी मुरादीपुर थाना कल्यानपुर, अमित पुत्र रज्जन तिवारी चित्तापुर थाना कल्यानपुर व रवि पुत्र जयकरन निवासी चंदनपुर थाना कल्यानपुर बताया। एएसपी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के पास से टीम ने 25 मोबाइल फोन के साथ ही एक तमंचा, दो कारतूस, दो देशी बमों के साथ ही अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की है। उन्होने बताया कि पकड़े गये अभियुक्त शातिर किस्म के मोबाइल चोर हैं। जो जनपद के अलावा गैर जनपदों में भी मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। एएसपी ने बताया कि कानपुर, फतेहपुर, उन्नाव, रायबरेली से चुराकर व छीनकर लाए गए मोबाइलों को यह लोग बेंचने की फिराक में थे। एसपी के निर्देशन में पुलिस टीम को पन्द्रह हजार रूपये का ईनाम दिए जाने की घोषणा की गई। गिरफ्तारी करने वाली टीम में बिन्दकी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार, विपिन कुमार, हेड कांस्टेबल शाहनवाज हुसैन, गौतम कुमार, सतेन्द्र पाण्डेय के अलावा सर्विलांस प्रभारी सुनील कुमार यादव, कांस्टेबल अबरार अहमद आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.