*ईओ तथा चेयरमैन नगर पालिका ने रेस्क्यू अभियान चला कर बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकालवाया*_संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा यमुना नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी अचानक रात के समय हो जाने के कारण शहर के यमुना तलहटी एवम इटावा ग्वालियर मार्ग समेत शमशान में पानी भरने के कारण जलमग्न हो गए। ईओ तथा चेयरमैन ने मकानों में फंसे लोगों को नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा रेस्क्यू अभियान चला कर फंसे लोगों को बाहर निकाला। गुरुवार की रात को यमुना के जलस्तर में अचानक बढ़ोतरी हो गई जिस कारण यमुना तलहटी में बने मकानों में रह रहे परिवार फस गए । बाढ़ जैसे हालात होने के कारण इसकी जानकारी प्रशासन समेत नगर पालिका को दी गई जिस में जानकारी होने पर एसडीएम सदर सिद्धार्थ समेत नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि फुरकान अहमद ईओ नगर पालिका विनय कुमार मणि त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और घरों में फंसे लोगों को जेसीबी मशीन से रेस्क्यू अभियान चला कर बाहर निकाला गया ।शहर में स्थित श्मशान घाट को जाने वाले मार्ग पर जलभराव हो जाने के कारण अंतिम संस्कार के लिए अस्थाई श्मशान घाट बनाए जाने के लिए नगर पालिका को जमीन तलाशने तथा शमशान घाट बनाए जाने के लिए निर्देशित किया गया है वहीं इटावा ग्वालियर मार्ग समेत काली वाहन मंदिर में जलभराव हो गया है । मुख्य सफ़ाई एवम खाद्य निरीक्षक आनंद कुमार एनएल कुशवाह समेत ए ई रमाशंकर राम के नेतृत्व में सफाई नायक मुश्ते हसन व अबरार ने मकानों में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इस मौके पर सफाई नायक शैलेंद्र कुमार समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.