जल्द शुरू होगी अनुदेशकों की स्थानांतरण प्रक्रिया —- हिमांशु वर्मा( प्रदेश उपाध्यक्ष )_

 

लखनऊ — उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु वर्मा ने आईएएस महानिदेशक स्कूल शिक्षा अनामिका सिंह से मुलाकात कर जूनियर हाईस्कूल में कार्यरत अनुदेशकों के स्थानांतरण संबंधी समस्याओं से अवगत कराया। प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु वर्मा ने महानिदेशक को बताया कि प्रदेश में कई ऐसे अनुदेशक ऐसे हैं जो 7000 के अल्प मानदेय में 100 से 120 किलोमीटर अपने ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक में आवागमन करते हैं जिसके लिए उन्हें तमाम परेशानियों से गुजरना पड़ता है। हिमांशु वर्मा ने बताया कि दो वर्ष पहले अनुदेशकों के जनपद के अंदर स्थानांतरण का शासनादेश जारी हुआ था जिसमें लगभग 40 से 45 जनपदों ने तो इस शासनादेश का पालन किया। लेकिन बाकी बचे अन्य जनपदों में स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई जिससे अनुदेशकों को इतने अल्प मानदेय में आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है इतने लंबे समय अंतराल के बाद भी ना तो विद्यालय परिवर्तन किया गया है और न ही कोई कार्यवाही गतिमान की गई। स्थानांतरण उपरांत गृह अथवा नजदीक ब्लॉक में स्थानांतरण हो जाने से अनुदेशकों को बहुत ही राहत मिल सकेगी। प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु वर्मा ने बताया कि महानिदेशक अनामिका सिंह ने इस मामले को संज्ञान में लेकर संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए जल्द ही स्थानांतरण प्रक्रिया को शुरू करने का भरोसा दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.