पत्नी ने हिस्ट्रीशीटर पति की हत्या के बदले प्रेमी  से किया शादी का वादा 

यूपी के  मेरठ में हुई  मुकीत अहमद की हत्या के मामले में खुलासा हो गया है। हिस्ट्रीशीटर की हत्या में मुख्य किरदार उसकी पत्नी मुमताज निकली। मुमताज समेत 4 लोगों को  पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मुमताज ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि मैं हिस्ट्रीशीटर पति के साथ जिंदगी से तबाह हो गई थी वह मुझ पर इतना जुल्म करता था कि मैं बता भी नहीं सकती।

बिजनौर निवासी मुकीत अहमद (42) बिजनौर से हिस्ट्रीशीटर था। जिस पर 25 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। 5 साल पहले मुकीत अहमद अपनी पत्नी मुमताज के साथ दिल्ली के जाफराबाद में किराए पर जाकर रहने लगा। हिस्ट्रीशीटर पुलिस से बचने के लिए दिल्ली में चला गया। जहां वह अपनी टैक्सी चलाता था। हिस्ट्रीशीटर अपनी पत्नी मुमताज को बेरहमी से मारता पीटता था जिसका मानसिक व शारीरिक शोषण करता था पति के क्रूर रवैये से मुमताज अपनी जिंदगी से परेशान आ गई थी। लेकिन हिस्ट्रीशीटर पति द्वारा किए गए जुल्म वह सहती रही। मुमताज ने पुलिस को पूछताछ में यह भी बताया की हिस्ट्रीशीटर पति पूरी पूरी रात बेरहमी से पीटता था। 31 जुलाई 2021 की रात को हिस्ट्रीशीटर मुकीत की टैक्सी को चार लोग किराए पर करके बिजनौर के लेकर चले। जहां उसकी मेरठ के जानी क्षेत्र में गंग नहर के पास गोली मारकर हत्या कर दी। 1 अगस्त को हिस्ट्रीशीटर की गाड़ी में ही मुकीत का खून से लथपथ शव पुलिस ने बरामद किया था।

इंस्पेक्टर जानी संजय चौधरी ने हिस्ट्रीशीटर मुफीद अहमद की हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि हिस्ट्रीशीटर मुकीत दूसरे लोगों से उधार पैसा लेता था। और उसके बाद पैसा वापस नहीं देता था। इसी दौरान हिस्ट्रीशीटर की पत्नी मुमताज की दोस्ती ट्रैवलिंग ड्राइवर फैजान ( 25) निवासी करदमपुरी दिल्ली से हो गई। जहां फैजान ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर पर बहुत लोगों का पैसा है और वह सभी को मारने की धमकी देता है। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर पति की आपबीती मुमताज ने भी फैजान को बता दी। हिस्ट्रीशीटर की पत्नी के प्रेमी फैजान से अवैध संबंध हो गए। जहां महिला मुमताज ने अपने प्रेमी फैजान को बताया कि मैं अपने पति की जिंदगी से तंग आ गई हूं वह किसी का भी पैसा नहीं देता और सब लोग तगादा करने घर पर आते हैं। इसके बाद महिला मुमताज ने प्रेमी फैजान से कहा कि यदि मेरे पति से छुटकारा दिला दे तो मैं तुझसे निकाह कर लूंगी, फैजान ने कहा कि हिस्ट्रीशीटर को मारने में 2 लाख खर्च आएंगे। एक लाख मुमताज ने देने का वादा किया। जहां फैजान ने अपने तीन और साथी भाड़े पर लिए।

मुमताज ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि एक माह पहले ही फैजान से दोस्ती हुई। मुमताज का पति हिस्ट्रीशीटर मुकीत जब दिल्ली या बाहर टैक्सी ले जाता था। तो मुमताज अपने प्रेमी फैजान को बुला लेती थी। जहां ममताज ने अपने प्रेमी को वादा किया कि बस मेरे पति को मार कर उससे छुटकारा दिला दे। मैं तेरे साथ निकाह भी करूंगी और जिंदगी भर यह एहसान नहीं भूलूंगी। मुमताज और उसके प्रेमी फैजान के बीच पिछले एक माह में 200 से अधिक बार मोबाइल पर बात होना पुलिस से बताया है। महिला मुमताज का प्रेम फैजान फरार है।

हिस्ट्रीशीटर मुकीत अहमद की पत्नी की उम्र 40 साल है। मुमताज से अपने 25 साल उम्र के प्रेमी फैजान से कहा की अपने पति की हत्या मैं अपनी आंखों के सामने देखूंगी। इस पर मुमताज का प्रेमी फैजान सहमति हो गया। 31 जुलाई की रात को फैजान ने अपने साथी अमान से हिस्ट्रीशीटर की गाड़ी किराए पर बुक कराई। और बिजनौर के लिए चल दिए। जबकि बाद में मुमताज भी अपने प्रेमी फैजान की गाड़ी में बैठ गई। मेरठ के जानी क्षेत्र में गंग नहर की पटरी पर अमान ने गाड़ी रुकवाई। अमान ने तमंचे से गोली मारकर मुकीत की हत्या कर दी। जिसके बाद हिस्ट्रीशीटर की पत्नी मुमताज अपने प्रेमी फैजान के साथ भी पीछे से आकर यहां मुमताज ने खुद देखा कि पति मरा है या नहीं। और पति को मृत देखकर मुमताज अपने प्रेमी फैजान के साथ मेरठ से दिल्ली चली गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.