फोटोशूट के दौरान अचानक दूल्हे को करंट लगने से बदलीं शादी की खुशियां मातम में

विदेश।जैसा की आप सभी जानते है कि शादी जीवन का सबसे खूबसूरत लम्हा होता है। शादी के दौरान और उससे पहले अक्सर कपल फोटोशूट जरूर कराते हैं। लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जहां फोटोशूट के दौरान ही कुछ ऐसी घटना घटी कि होने वाले दूल्हे की मौके पर ही मौत हो गई। यह सब तब हुआ जब दूल्हे को करंट लग गया।

दरअसल, यह मामला ब्राजील के एक शहर का है।  एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक डॉक्टर अपनी शादी के एक दिन पहले अपनी मंगेतर के साथ फोटोशूट करवा रहे थे। इस दौरान उनकी पूरी टीम वहां मौजूद थी साथ ही फोटोशूट करने वाले फोटोग्राफर की भी पूरी यूनिट इस खूबसूरत लम्हे को कैद करने के लिए तैयार थी।

इसी बीच जब फोटोशूट शुरू हुआ तो डॉक्टर ने अपने हाथ से एक रॉड को पकड़ लिया। ये लोहे की रॉड एक हाई-वोल्टेज बिजली की लाइन में फंस गई। इसके बाद उन्हें जोर का करंट लग गया। डॉक्टर को जब जोर का झटका लगा तब तक लोगों को कुछ समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है। जब दूल्हा वहीं गिर गया तब लोग उसकी तरफ दौड़े।

बहुत जोर से लगे इलेक्ट्रिक शॉक की चपेट में आने की वजह से डॉक्टर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस सेवा को तत्काल मौके पर बुलाया गया लेकिन तब तक डॉक्टर की मौत हो चुकी थी। इस हादसे से शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं।

रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि बिजली के केबल के कुछ हिस्सों पर प्लास्टिक की परत निकल गई थी और वहीं से निकला करंट उस रॉड को छू रहा था। ब्राजील के इस 31 वर्षीय डॉक्टर का नाम डेनिस रिकार्डो फारिया गुरगेल है इनकी शादी अपने मंगेतर से होने वाली थी। यह हादसा शादी से एक दिन पहले फोटोशूट के दौरान हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.