घूसखोर अफसरों का भांडा फोड़ :बंद कमरे से मिले सोने-चांदी के आभूषण और डायमंड सेट, घर में खड़ी थी महंगी कारें, लगानी पड़ी नोट गिनने के लिए मशीनें
राजस्थान। प्रदेश में ACBअधिकारी भ्रष्टाचार करने वाले अफसरों पर लागातर कार्रवाई कर रही है। जब इन घूसखोर अधिकारियों पर कार्रवाई हुई तो एक बार एसीबी अधिकारी भी चौंक गए। इनके लॉकर रूम से करोड़ों रुपए के जेवरात और लाखों रुपए और महंगी शराब मिली है। अफसरशाही के अलावा यह लग्जरी लाइफ जीने के शौकीन भी थे। घर में विदेशी महंगी शराब की बोतलें मिली। इन घूसखोरों के घर और इनके पास इतना कैश मिला की नोट गिनने के लिए मशीनें मंगानी पड़ी।
जानकारी के अनुसार ACB के डीजी बीएल सोनी व एडीजी दिनेश एमएम के निर्देशन में हो रही ट्रैप की कार्रवाई भी दोगुनी हो गई है। 1 जनवरी से 31 जुलाई 2020 तक ACB ने 149 प्रकरण दर्ज किए थे जिनमें 128 ट्रैप किए। इसके अलावा 2 केस आय से अधिक संपत्ति व 19 कार्रवाई पद के दुरूपयोग के खिलाफ दर्ज प्रकरण में की गई थी। वहीं 31 जुलाई 2021 में अब तक ACB में 291 प्रकरण दर्ज हुए हैं, जिनमें 262 घूसखोरों को ट्रैप किया जा चुका है। इसके अलावा आय से अधिक संपत्ति के 12 प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की। 17 प्रकरण पद के दुरूपयोग के दर्ज किए हैं।
DG बीएल सोनी के मुताबिक गत जुलाई महीने में ACB ने 51 ट्रैप कार्रवाई कर प्रकरण दर्ज किए। इसके अलावा 1 आय से ज्यादा संपत्ति का प्रकरण दर्ज किया गया। 3 प्रकरण पद के दुरूपयोग के दर्ज हुए। साथ ही मुख्यालय ने महज 31 दिनों में 57 केस निस्तारण के आदेश दे दिए गए हैं। 31 मामलों की जांच पूरी कर कोर्ट में रिपोर्ट पेश कर दी है। जुलाई 2020 से इस साल जुलाई तक की तुलना की जाए तो पिछले साल 43 प्रकरण दर्ज किए गए।
2021 में अब तक 388 प्रकरणों में ACB मुख्यालय स्तर पर अनुसंधान पूरा होने पर निर्णय लिया जा चुका है जबकि पिछले साल इसी अवधि में 118 प्रकरणों में निर्णय हुआ था। पूरी प्रक्रिया के बाद इस साल में अब तक 174 प्रकरणों में न्यायालय में नतीजा पेश किया जा चुका है। गत साल इसी अवधि में 110 प्रकरणों में नतीजा पेश किया गया था। साल 2021 में अब तक 266 परिवादों व 29 प्राथमिक जांचों का निस्तारण किया गया है। गत साल की इसी अवधि में 19 परिवादों व 5 प्राथमिक जांचों का निस्तारण किया गया था।
1 जुलाई को एसीबी ने आय से ज्यादा संपत्ति के मामले में तीन अफसरों के कई जिलों में 14 जगहों पर एक साथ सर्च की थी। जिसमें एसीबी टीम को जयपुर में X.En. निर्मल गोयल के तीन लॉकर्स में 5.55 लाख रुपए, 1.385 किलो सोना, 6 लाख का डायमंड सेट, 1.40 लाख की चांदी मिली। पहले लॉकर से 32.50 लाख का 650 ग्राम सोना, 1.35 लाख की दो किलो चांदी मिली। दूसरे लॉकर से दो लाख रुपए नगद, 3.55 लाख का डायमंड सेट मिला। तीसरे लॉकर से 3.55 लाख रुपए 36 लाख रुपए का 735 ग्राम सोना, 2 लाख 40 हजार का डायमंड सेट व सौ ग्राम चांदी बरामद हुई है। तलाशी के दौरान जय क्लब, झालाना क्लब की मेंबरशिप खर्च की रसीदें, यूरोप और अमेरिका की विदेश यात्राओं के प्रमाण एक एनफील्ड मोटरसाइकिल, दो ट्रैक्टरों के कागजात भी मिले हैं। एक दिन पहले भी उनके घर से महंगी शराब की 23 बोतलें 2000 डॉलर व 245 यूरी की विदेशी मुद्रा, नकद 2 लाख 27 हजार 790 रुपए, दो लग्जरी कार मिलीं। 1100 गज के 2 प्लॉट्स जयपुर के सुमेर नगर में, एक लग्जरी कार, 1.60 लाख नकद, 323.8 ग्राम सोना व 4.4 किलोग्राम चांदी मिली।
DTO मनीष शर्मा के घर से पत्नी के नाम पर 4 लग्जरी बसों के पेपर मिले। उनके चितौडगढ़ स्थित फ्लैट की तलाशी में नकद 99,500 रुपए, एक एनफिल्ड बाइक, हुंडई क्रेटा कार, विदेश यात्राओं से संबंधित दस्तावेज, लैपटॉप, कैमरा, एपल फोन इत्यादि बरामद किए थे। वहीं जोधपुर में पुलिस इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा के भी लॉकर की तलाशी में 11 लाख रुपए का 200 ग्राम सोना मिला है।
एसीबी ने गत 29 जुलाई को भरतपुर में क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी हंसराम कसाना को 1.60 लाख रुपए के साथ पकड़ा था। उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया गया। उनके मालवीय नगर जयपुर में विला की तलाशी ली गई। जिसमें 40 लाख रुपए नकद 6 करोड़ से ज्यादा के लेनदेन और करोड़ों रुपए की बेशकीमती संपत्तियों के दस्तावेज मिले।
1. रंजन शर्मा पार्षद पति एवं नीतू मिश्रा, पार्षद वार्ड नं. 41 नगर निगम, अजमेर के लिए किशन खण्डेलवाल, देवेन्द्र सिंह जादौन प्राईवेट व्यक्तियों को परिवादी से उसकी पुश्तैनी भूमि का भू परिवर्तन करने की ऐवज में 2,00,000/- रूपये रिश्वत लेते हुए 07-07-2021 को रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए।
2. आरोपी सज्जन सिंह गुर्जर, कनिष्ठ लेखाकार, राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर को परिवादी से आर. ए. एस. परीक्षा 2018 के इंटरव्यू में अच्छे नंबर दिलवाने के लिए 1 लाख रुपए के नोटों के साथ 22 लाख के डमी नोट कुल 23 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए 09-07-2021 को रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए।
3. आरोपी विक्रम सिंह, जिला प्रबंधक, श्रम कल्याण अधिकारी, चुरू के मोहम्मद आरिफ खान, अनुबंधित वाहन चालक श्रम विभाग, चुरू को परिवादी से उसके भाई की मृत्यु होने पर उसका क्लेम पास करने के लिए 1 लाख रुपए की रिश्वत चैक से लेते हुए 12-07-2021 को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
4. आरोपी डा. शशांक यादव महाप्रबंधक, अफीम फैक्ट्री, गाजीपुर, उत्तरप्रदेश के विरूद्ध अफीम के सैम्पल की जांच में गाढता एवं मारफीन प्रतिशत बढ़ाने के नाम से किसानों से रिश्वत की सूचना पर 17-07-2021 को आकस्मिक चैंकिंग करने पर 16 लाख 32 हजार 410 रुपए मिले थे, जिसे गिरफ्तार किया गया।
5. आरोपी रमेश सिंह, सहायक अधिशाषी अभियंता कार्यालय डिप्टी चीफ इंजिनियर, आगरा शहर उत्तर मध्य रेल्वे, आगरा को परिवादी से अण्डरपास निर्माण कार्यों के बकाया बिलों का भुगतान करने के लिए डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए 18-07-2021 को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
6. आरोपी प्रेमपाल सिंह, उप निरीक्षक पुलिस, पुलिस थाना मगोर्रा, जिला मथुरा को परिवादी से परिवादी के विरुद्ध दर्ज मुकदमें को समाप्त करने की ऐवज में 30,000/- रुपए रिश्वत लेते हुए 25-07-2021 को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
7. आरोपी अजीत कुमार जांगिड, अधिशाषी अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग शाहपुरा, जयपुर व अन्य को परिवादी से अरनेस्ट मनी लौटाने की ऐवज में 30,000/- रुपए रिश्वत लेते हुए 27-07-2021 को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
8. आरोपी दुर्गा लाल जाट अध्यक्ष, टोंक जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. टोंक एवं दयाल चौधरी प्राईवेट व्यक्ति को परिवादी से दूध सप्लाई का ठेका अवधि बढाने की ऐवज में 2,00,000/- रुपए रिश्वत लेते हुए 27-07-2021 को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
9. आरोपी सोहन लाल सहायक अभियंता, जल ग्रहण एवं भू संरक्षण, पंचायत समिति, धोरीमन्ना, अति. चार्ज सहायक अभियंता, पंचायत समिति, गुढामालानी एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति पायला कला, जिला बाड़मेर को परिवादी से उसकी सिक्यूरिटी राशि लौटाने की ऐवज में 5,00,000/- रुपए रिश्वत लेते हुए 28-07-2021 को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
10. आरोपी जोगाराम प्रिंसिपल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पनावडा, पंचायत समिति बायतु जिला बाडमेर, ठाकराराम एवं किशनाराम ने आरएएस भर्ती परीक्षा 2018 में इंटरव्यू में अच्छे नंबर नहीं दिलाने पर ली गई रिश्वत राशि लौटाने पर आकस्मिक चैकिंग के दौरान 19,95,000/- रुपए बरामद कर 28-07-2021 को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।