शराब के लिए रुपये न देने पर लखनऊ में नशेबाज ने पत्नी को मारी कुल्हाड़ी

यूपी के लखनऊ के गोमतीनगर  थाना क्षेत्र में एक नशेबाज पति  ने शराब के पैसों को लेकर पत्नी से  हुए विवाद में कुल्हाडी से हमला कर दिया। सिर व पीठ पर कुल्हाड़ी लगने महिला लहूलुहान हो गई। आरोपी पति बच्चों की चीखपुकार सुनकर आसपास के लोगों के एकत्र होने पर भाग निकला। पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है। गोतमीनगर विस्तार थाना इंस्पेक्टर राजेश कुमार पुलिस के मुताबिक गोमतीनगर विस्तार राम आसरे का पुरवा निवासी अधेड़ चंदर शराब का लती है। रविवार रात उसका पत्नी कलावती से शराब के लिए पैसे न देने पर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि उसने घर में रखी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। कलावती कुल्हाड़ी के सिर व पीठ पर लगने से घायल हो गई। घटना के बाद से चंदर फरार है। लावती के बेटे गोलू ने छोटे भाई संदीप और रंजीत की मदद से पुर्निया चौराहे के पास एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने अभी तक कोई शिकायत या पुलिस को तहरीर नहीं दी है। एहतियातन आरोपी पति चंदर की तलाश की जा रही है।

पत्नी  के बयान पर होगी कार्यवाही
पुलिस के मुताबिक बच्चों ने अपने पिता चंदर के बारे में कोई भी जानकारी होने से मना कर दिया। पुलिस की एक टीम को उसकी तलाश में लगाया गया है। पत्नी कलावती की तबियत सामन्य होने पर उसके बयान के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

पड़ोसियों के देखने पर कुल्हाड़ी से  मारने की दी धमकी
बेटे गोलू के मुताबिक मां कलावती और हम लोगों की चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। भीड़ को देखकर पिता चंदर सबको कुल्हाड़ी दिखा मारने की धमकी दते हुए भाग निकले। चंदर ने मां को बचाने पहुंचे बच्चों को भी पहले नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी, लेकिन लोगों को देख धक्का देकर भाग निकला।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.