कुलकुम्हारी गाँव के प्रधान को जान से मारने की दी धमकी_मुन्ना बक्श
प्रधान ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार
बाँदा। अरुण कुमार कुशवाहा पुत्र श्री बब्बू प्रसाद कुशवाहा निवासी ग्राम कुलकुम्हारी थाना देहात कोतवाली जिला बाँदा का वर्तमान निर्वाचित ग्राम प्रधान है अरूण (प्रधान ) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को लिखित तहरीर मे बताया है कि गाँव का दबंग जीत लोधी पुत्र रामस्वरूप लोधी दिनांक 16/08/21 को समय 03:15 बजे पंचायत भवन कुलकुम्हारी आया जहाँ पर अरूण कुमार कुशवाहा ग्राम प्रधान द्वारा पंचायत के विकास कार्य के तहत मिट्टी पुराइ करवायी जा रही थी वहीं पर दबंग जीत लोधी पहुँचा और विकास कार्य को रोकने को कहा और अवैध असलहा लहराते हुए कहा कि अगर काम नहीं रोकोगे तो तुम मुझे इसका गुंण्डा टैक्स दोगे अगर तुमने गुंण्डा नहीं दिया तो मैं तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार दूंगा वहीं मौके पर मौजूद लेवर और पास पडोस के लोगों ने किसी तरह से उस दबंग जीत लोधी से मेरी जान बचाई और मै ग्राम प्रधान (अरूण ) वहाँ से बचकर भाग निकला
इसके बाद अरूण प्रधान ने अपने फोन द्वारा कोतवाली देहात को सूचना दी गयी सूचना पर मौके मे पहुँची देहात कोतवाली पुलिस पुलिस तब तक दबंग जीत लोधी वहाँ से भाग गया
थाने की पुलिस द्वारा घटनास्थल पर आकर देखा गया तो जीत लोधी का छोटा भाई राजेश लोधी मौजूद था जो कि राजेश लोधी भी अपराधी पृवत्ती का व्यक्ति है राजेश लोधी ने सन् 2020 मे सम्बन्धित थाने के पुलिस कांस्टेबलो को भी मारा था वही उपरोक्त दबंग का भाई भतीजा तथा दबंग जीत लोधी के परिवार से मुझे व मेरे परिवार को खतरा हैग्राम पंचायत कुलकुम्हारी के विकास कार्य को रोकने व गुंण्डा टैक्स की माँग करने तथा जान से मारने की धमकी देने वाले दबंगो के विरूध्द कानूनी कार्यवाही की माँग की है ।