डीप फ्रीजर में रखा 17 दिन से बेटे का शव, दिल्ली में IT कंपनी चलाने वाले युवक की मौत, पिता के अनुसार, पत्नी और पार्टनर ने मारा, करेंगे इंसाफ मिलने के बाद ही अंतिम संस्कार
पिछले 17 दिनों से यूपी के सुल्तानपुर में एक पिता अपने बेटे का शव डीप फ्रीजर में रख कर न्याय की गुहार लगा रहा है। प्रशासन है कि उसने आंखों पर पट्टी बांध रखी है। मृतक के पिता ने दोबारा पोस्टमार्टम के लिए प्रशासन की चौखट पर जाकर अर्जी दी। जब सुनवाई नही हुई तो उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
बेटे ने की थी लव मैरिज,अब पत्नी पर हुआ शक,
मामला कूरेभार थानाक्षेत्र के पूरे सूबेदार पाठक गांव का है। यहां के निवासी शिव प्रसाद पाठक का बेटा शिवांश दिल्ली में अपने सहयोगी वरुण वर्मा के साथ एक्सीगो इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी चलाता था। इसी कंपनी में बतौर HR के पद पर काम कर रही गुरमीत कौर से उसकी दोस्ती हुई। धीरे-धीरे दोनों में प्रेम संबंध बन गए। 2013 में दोनों ने शादी कर ली। गुरमीत और शिवांश की एक साल की बेटी भी है। इसी बीच बीते एक अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में शिवांश की मौत हो गई। परिजन आशंका जता रहे हैं कि शिवांश की पत्नी गुरमीत और सहयोगी वरुण ने संपत्ति के लालच के बेटे की हत्या करवा दी है।
नहीं मिला दिल्ली में परिजनों को न्याय
दिल्ली पहुंचे मृतक शिवांक के भाई इशांक ने उसकी पत्नी और सहयोगी वरुण के खिलाफ बेगमपुर थाने में तहरीर दी। पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की। मृतक के परिजन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी दिल्ली पुलिस की भूमिका संदिग्ध बता रहे हैं। न्याय न मिलता देख परिजन शिवांश का शव लेकर सुल्तानपुर पैतृक गांव पहुंच गए। बेटे के शव को डीप फ्रीजर में रख दिया। दोबारा पोस्टमार्टम के लिए DM और SP से गुहार लगाई। अफसरों ने पल्ला झाड़ लिया। लिहाजा पिता दिल्ली हाईकोर्ट के साथ-साथ दीवानी कोर्ट में दोबारा पोस्टमार्टम के लिए अर्जी लगाई गई है। फिलहाल अभी तक इस मामले में कोर्ट का कोई आदेश नहीं आ सका है।
अपने नाम करा रही थी बहू संपत्ति
मृतक के पिता शिव प्रसाद का आरोप है कि बेटा अपनी ससुराल के दबाव में था। उसने दो फ्लैट और 85 लाख रुपए भी अपनी पत्नी के नाम कर दिए थे। उसकी पत्नी के मायके वाले उस पर दबाव बनाते रहते थे। इसकी वजह से वह परेशान चल रहा था। इन सब में उसकी पत्नी का सहयोग बेटे का बिजनेस पार्टनर वरुण करता था। यही वजह है कि मुझे संदेह है कि मेरे बेटे की हत्या की गई है।