फतेहपुर। न्यूज वाणी मुख्य विकास अधिकारी चाँदनी सिंह ने विकास भवन का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने उद्यान, पशुपालन, लघु सिंचाई, अर्थं एवं संख्या, आरईएस, सूचना, समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, कृषि रक्षा, प्रोबेशन, जिला पंचायत राज, विकास, उपायुक्त स्वरोजगार कार्यालय, दिव्यांग जन सशक्तीकरण, यूपिका आदि विभागों में जाकर उपस्थिती रजिस्टर, कार्यालय की साफ सफाई और पटल पर कर्मचारियों की उपस्थिती आदि को देखा। उन्होने कहा कि सभी विभाग अपने कार्यालय के सामने डस्टबिन तत्काल रखवायें एवं सभी पटल प्रभारी अपने पटल पर समय से उपस्थित हो तथा उन्होने आरईएस के वरिष्ठ सहायक अशोक कुमार 23 मई से लगातार अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण मांगा एवं सगुफ्ता जवी के अनुपस्थित रहने पर लिखित में स्पष्टीकरण देने को कहा। जिला एवं अर्थ संख्या कार्यालय की वरिष्ठ सहायक श्रीमती रूपाली, बृजेश कुमार एवं कनिष्ठ सहायक पंकज कुमार तथा जिला कृषि अधिकारी कार्यालय के शान्तनु चैहान के अनुपस्थित रहने पर लिखित स्पष्टीकरण देने को कहा। उन्होने कहा कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। तथा कहा कि मेरे द्वारा पुनः निरीक्षण किया जायेगा इस दौरान यदि किसी कार्यालय के सामने गंदगी पायी गई तो सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्ष के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जोयगी। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी रमेश चन्द्रा, पीडी एके निगम, डीसीएनआरएलएम सुखराज बन्धु, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मुदित श्रीवास्तव सहित सम्बन्धित उपस्थित रहें।